2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

2015 विश्व कप के बाद अब सभी टीमें 2019 विश्व कप की तैयारियां कर रही है | आईसीसी विश्व कप 2019 की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं। इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित इस विश्व कप का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी ।

विश्व कप वनडे क्रिकेट के सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, 4 साल के अंतराल से होने वाला यह टूर्नामेंट अब तक 11 बार खेला जा चूका है | इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार यह ख़िताब अपने नाम किया, भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें 2-2 विश्व कप जीतने में कामयाब रही, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 से खिताब जीता।

( विश्व कप 2015 का फाइनल मैच 29 मार्च 2015 को खेला गया था | इस लिस्ट में 30 मार्च 2015 से 25 मार्च 2019 के बीच खेले गये वनडे मैचों के आंकड़े लिए गये है | )

आइये देखते है 2015 विश्व कप के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर:

#1 विराट कोहली :-

 2015 विश्व कप के बाद विराट कोहली का प्रदर्शन

2015 विश्व कप के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर है, उनकी यह फॉर्म विश्व कप 2015 के बाद से लगातार देखने को मिल रही है | इस साल भी उन्होंने 11 वनडे मैचों की 11 पारियों में 55.54 की औसत से 611 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है |

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2015 विश्व कप के बाद 69 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 78.29 की औसत से 4306 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 98.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 शतकों और 16 अर्धशतकों भी लगाए | विश्व कप 2015 के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160* रनों का रहा।

आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी करते है लेकिन अब तक एक बार भी अपनी टीम आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं दिला पाए, हाल ही में 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया, इस मैच में बैंगलोर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा |

आईपीएल करियर में विराट कोहली का प्रदर्शन तो शानदार है, लेकिन इस मैच में उन्होंने मात्र 6 रन बनाए, वहीं अंबाती रायडू ने 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली | रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस मैच मात्र 70 रन बनाये, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मात्र 17.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए |

 

#2 रोहित शर्मा :-

2015 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते है, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस शानदार प्रदर्शन कर रही है, हालांकि इस आईपीएल के पहले ही मैच में उन्हें 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा | मुंबई की टीम अब तक 3 बार यह ख़िताब अपने नाम कर चुकी है |

रोहित शर्मा 2015 विश्व कप के बाद 71 वनडे मैच खेले, जिनकी 71 पारियों में उन्होंने 61.12 की शानदार औसत से 3790 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 95.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए | विश्व कप 2015 के बाद उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 208* रनों का रहा |

रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है, साल 2019 में भी उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 42.76 की औसत से 556 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है |

 

#3 जो रूट :-

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 2015 विश्व के के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते है | इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (RCB) ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपने दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी | गौरतलब हो कि इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में होने वाला यह विश्व कप आईपीएल के ठीक बाद शुरू होने वाला है, ऐसे में खिलाड़ियों को आराम का मौका भी नहीं मिलेगा |

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने विश्व कप 2015 के बाद अब तक 72 वनडे मैच खेले, जिनकी 69 पारियों में उन्होंने 59.78 की औसत से 3288 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 90.52 की औसत से 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 3288 रन बनाए |

साल 2019 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक है, इस साल उन्होंने 5 मैच खेले, जिनकी 4 पारियों में 36.00 की औसत से 144 रन बनाए, जिसमें 96.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक भी लगाया |

#4 क्विंटन डी कॉक :- 

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 2015 विश्व कप के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते है | क्विंटन डी कॉक 2019 में भी अच्छी फॉर्म में चल रहे है, जिसमें उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 58.61 की औसत से 469 रन बनाए |

क्विंटन डी कॉक ने 2015 विश्व के के बाद 62 वनडे मैच खेले, जिनकी 62 पारियों में 50.35 की औसत से 2971 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 100.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए |

#5 रॉस टेलर :-

विश्व कप 2015 के बाद रोस टेलर का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर 2015 विश्व कप के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें स्थान पर है| रॉस टेलर 2019 में शानदार फॉर्म में चल रहे है, इस साल उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 74.12 की औसत से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 593 रन बनाए |

रॉस टेलर ने 2015 विश्व कप के बाद 59 वनडे मैच खेले, जिनकी 56 पारियों में 68.85 की औसत से 2892 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 87.08 की स्ट्राइक रेट शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए |