लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज- Top 5: यह दिग्गज है प्रबल दावेदार | एलपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज– लंका प्रीमियर लीग का आगाज 30 जून 2023 को हुआ. 24 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाना है.
इस लीग के प्लेऑफ में 1 क्वालीफायर और 1 एलिमिनेटर मैच खेले जा चुके है. लेकिन अभी भी दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना है. फाइनल की दिनांक जैसे जैसे पास आ रही है एक प्रशन जो हर क्रिकेट का दूसरा फैन पूछ रहा है, कि कौन बनेगा लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज?.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 लाइव प्रसारण
तो चलिए इस आर्टिकल में समझते है इस सीरीज के टॉप परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते है कौन है मैन ऑफ द सीरीज का सबसे बड़ा दावेदार:
Table of Contents
लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज- Top-5
एलपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज- लंका प्रीमियर लीग के सभी बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर के प्रदर्शन और उनके सीरीज के आंकड़ो को देखते हुए हमने Top 5 की लिस्ट तैयार की है.
लंका प्रीमियर लीग में किस खिलाड़ी को मिलता है मैन ऑफ द सीरीज?

मैन ऑफ द सीरीज किसी भी सीरीज का सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है, यह सीरीज/ टूर्नामेंट में सबसे शानदार परफॉरमेंस देने और अपनी टीम की जीत में अहम रोल ( मुख्य किरदार) निभाता है, उसे दिया जाता है. अधिकतर केस में यह जीतने वाली टीम के पक्ष में जाता है.
यह भी पढ़ें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
किस खिलाड़ी को मिलेगा लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज? कौन है असली दावेदार ?
हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बनकर उभरे है. लंका प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के बीच है. वानिंदु हसरंगा ने 17 विकेट लिए है तो बाबर आजम 261 रन बनाए.
वानिंदु हसरंगा की टीम एलिमिनेटर में जीत चुकी है और उनके पास अभी 2 मैच और बचे है. लेकिन बाबर आजम की टीम कोलम्बो स्ट्राइकर प्लेऑफ में भी क्वालिफाय नहीं कर पाए. ऐसे में हसरंगा मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे है.
श्रीलंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज: टॉप-5 खिलाड़ी
#1. वानिंदु हसरंगा:
Match | 9 |
Wickets | 17 |
Average | 10.76 |
4 wickets (times) | 1 |
5 wickets (times) | 1 |
वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के शानदार गेंदबाज है उन्होंने 9 मैचों में 10 की शानदार औसत से 17 विकेट लिए है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है.
इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट भी लिए. हसरंगा वर्तमान में लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है और उनका कोई निकट प्रतिद्वंदी भी नहीं बचा है. ऐसे में इस बार लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज उन्हें ही मिलेगा.
#2. बाबर आजम:

Match | 8 |
Wickets | 261 |
Average | 32.62 |
SR | 132.49 |
6s | 7 |
बाबर आजम की टीम भले ही बाहर हो गयी, लेकिन वह अब भी लंका प्रीमियर पागुए 2023 मैन ऑफ द सीरीज की रेस में बने हुए है. उन्होंने 8 मैचों में 32 की औसत से 261 रन बनाए है, जिसमें 7 छक्के भी उनके नाम है.
#3. नुवान प्रदीप:
Match | 6 |
Wickets | 13 |
Average | 15.46 |
नुवान प्रदीप श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज है उन्होंने मात्र 6 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें 13 विकेट लेने में कामयाब रहे है. इस दौरान उनका औसत 15.46 का रहा.
#4. तबरेज शम्सी:
Match | 8 |
Wickets | 12 |
Average | 19.42 |
4- wickets | 1 |
तबरेज शम्सी ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने 19 की औसत से शानदार गेंदबाजी की और 12 विकेट अपने पाले में किये. वह मैन ऑफ द सीरीज की रेस में चौथे पायदान पर है.
#5. अविष्का फर्नांडो:
Match | 9 |
Wickets | 239 |
Average | 29.88 |
6s | 14 |
अविष्का फर्नांडो लंका प्रीमियर लीग के मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में पांचवे स्थान पर है. उन्होंने 9 मैचों में 239 रन बनाए. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के (14 छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज है.
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English