लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज- Top 5: यह दिग्गज है प्रबल दावेदार | एलपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज

लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज- Top 5: यह दिग्गज है प्रबल दावेदार | एलपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज– लंका प्रीमियर लीग का आगाज 30 जून 2023 को हुआ. 24 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाना है.

इस लीग के प्लेऑफ में 1 क्वालीफायर और 1 एलिमिनेटर मैच खेले जा चुके है. लेकिन अभी भी दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना है. फाइनल की दिनांक जैसे जैसे पास आ रही है एक प्रशन जो हर क्रिकेट का दूसरा फैन पूछ रहा है, कि कौन बनेगा लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज?.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 लाइव प्रसारण

तो चलिए इस आर्टिकल में समझते है इस सीरीज के टॉप परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते है कौन है मैन ऑफ द सीरीज का सबसे बड़ा दावेदार:

लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज- Top-5

एलपीएल 2023 मैन ऑफ द सीरीज- लंका प्रीमियर लीग के सभी बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर के प्रदर्शन और उनके सीरीज के आंकड़ो को देखते हुए हमने Top 5 की लिस्ट तैयार की है.

लंका प्रीमियर लीग में किस खिलाड़ी को मिलता है मैन ऑफ द सीरीज?

LPL Points Table, Lanka Premier League Points Table, लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज

मैन ऑफ द सीरीज किसी भी सीरीज का सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है, यह सीरीज/ टूर्नामेंट में सबसे शानदार परफॉरमेंस देने और अपनी टीम की जीत में अहम रोल ( मुख्य किरदार) निभाता है, उसे दिया जाता है. अधिकतर केस में यह जीतने वाली टीम के पक्ष में जाता है.

यह भी पढ़ें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

किस खिलाड़ी को मिलेगा लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज? कौन है असली दावेदार ?

हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बनकर उभरे है. लंका प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के बीच है. वानिंदु हसरंगा ने 17 विकेट लिए है तो बाबर आजम 261 रन बनाए.

वानिंदु हसरंगा की टीम एलिमिनेटर में जीत चुकी है और उनके पास अभी 2 मैच और बचे है. लेकिन बाबर आजम की टीम कोलम्बो स्ट्राइकर प्लेऑफ में भी क्वालिफाय नहीं कर पाए. ऐसे में हसरंगा मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे है.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

श्रीलंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज: टॉप-5 खिलाड़ी

#1. वानिंदु हसरंगा:

Match9
Wickets17
Average10.76
4 wickets (times)1
5 wickets (times)1

वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के शानदार गेंदबाज है उन्होंने 9 मैचों में 10 की शानदार औसत से 17 विकेट लिए है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है.

इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट भी लिए. हसरंगा वर्तमान में लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है और उनका कोई निकट प्रतिद्वंदी भी नहीं बचा है. ऐसे में इस बार लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज उन्हें ही मिलेगा.

#2. बाबर आजम:

T20 World cup 2021 IND vs PAK: Babar Azam, लंका प्रीमियर लीग 2023 मैन ऑफ द सीरीज
Match8
Wickets261
Average32.62
SR132.49
6s7

बाबर आजम की टीम भले ही बाहर हो गयी, लेकिन वह अब भी लंका प्रीमियर पागुए 2023 मैन ऑफ द सीरीज की रेस में बने हुए है. उन्होंने 8 मैचों में 32 की औसत से 261 रन बनाए है, जिसमें 7 छक्के भी उनके नाम है.

#3. नुवान प्रदीप:

Match6
Wickets13
Average15.46

नुवान प्रदीप श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज है उन्होंने मात्र 6 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें 13 विकेट लेने में कामयाब रहे है. इस दौरान उनका औसत 15.46 का रहा.

#4. तबरेज शम्सी:

Match8
Wickets12
Average19.42
4- wickets1

तबरेज शम्सी ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने 19 की औसत से शानदार गेंदबाजी की और 12 विकेट अपने पाले में किये. वह मैन ऑफ द सीरीज की रेस में चौथे पायदान पर है.

#5. अविष्का फर्नांडो:

Match9
Wickets239
Average29.88
6s14

अविष्का फर्नांडो लंका प्रीमियर लीग के मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में पांचवे स्थान पर है. उन्होंने 9 मैचों में 239 रन बनाए. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के (14 छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज है.


यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English