KKR vs SRH के बीच होगा आज का IPL मैच, क्या हार का बदला ले पायेंगे वार्नर, देखें Prediction of the match

SRH vs KKR

SRH vs KKR के बीच खेले गये पहले मैच को कोलकाता ने 8 विकेट से जीता था|

RCB vs RR, IPL-2020 33rd match: क्या कोहली से मिली हार का बदला ले पायेंगे स्मिथ? देखें संभावित 11, ड्रीम11 टीम और दोनों का आंकलन-CricTrace.com

RCB vs RR

RCB vs RR के बीच यह 23वां मैच है|
अब तक खेले गये 22 मैच में से 9 RCB ने, और 10 RR ने ख़रीदा|

MI vs KKR, IPL-2020 32th Match: देखें संभावित प्लेयिंग 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े -CricTrace

MI vs KKR

आईपीएल 2020 का 32वां मैच आज आज 16 अक्टूबर को मुंबई vs कोलकाता (MI vs KKR) के बीच शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा| इस सीजन में दोनों टीमें एक बार आमने सामने हो चुकी है| 23 सितंबर को हुए इस मैच में कोलकाता को 49 रनों … Read more

RCB vs KXIP Match prediction, IPL 2020 31th Match: देखें संभावित टीम, ड्रीम 11 और आंकड़े

KXIP vs RCB Head to Head

IPL 2020 का 31वां मैच 15 अक्टूबर को बैंगलोर vs पंजाब (RCB vs KXIP) के बीच खेला जाएगा| हर क्रिकेट फैंस इस मैच के संभावित आंकलन (Match Prediction) के बारे में जानने को उत्सुक है| क्रिकेट फैंस हमेशा से ही मैच के लिए अपने हिसाब से अनुमान लगाना चाहते हैं| ऐसे में RCB vs KXIP के बीच का यह Match prediction का आंकलन आपकी मदद कर सकता है|

देखें: आईपीएल 2020 लाइव टेलीकास्ट और विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े

आईपीएल 2020 में RCB vs KXIP की टीमें 24 सितंबर को आमने सामने हो चुकी है| उस मैच में बैंगलोर को 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा|  आपको बता दें कि बैंगलोर के नाम ही आईपीएल इतिहास में सबसे कम रनों के स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है|

देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल

इस सीजन की ताजा पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है| वहीं पंजाब की टीम मात्र 1 जीत के साथ ही सबसे निचले (आठवें) स्थान पर है| वह मैच भी पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ ही जीता था|

RCB vs KXIP Match prediction ( बैंगलोर vs पंजाब मैच प्रेडिक्शन)

बैंगलोर vs पंजाब मैच कार्यक्रम:

जगह- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

समय: 15 अक्टूबर, 2020  |  7:30 PM IST ( भारतीय समयानुसार )

देखें: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन  और देखें: RCB lowest Score

RCB vs KXIP Head to Head:

Match Played: 25

RCB Wins: 12   (Batting 1st: 6  |  Batting 2nd: 6)

KXIP Wins: 13  (Batting 1st: 5  |  Batting 2nd: 8)

पंजाब vs बैंगलोर (RCB vs KXIP) के Match prediction के लिहाज से यह डाटा महत्वपूर्ण है| इस डाटा के सात इस मैच में कौनसी टीम टॉस जीतती है, उसके आंकलन से ड्रीम 11 के लिए एक बेहतर टीम बना सकते है|

देखें: आईपीएल 2020 लाइव टेलीकास्ट

बैंगलोर और पंजाब  की संभावित टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल|

देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

किंग्स 11 पंजाब की संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: क्रिस गेल, केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (wk), ग्लेन मैक्सवेल / जेम्स नीशम, मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन / कौथम, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह|

देखें: आईपीएल 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

बैंगलोर vs पंजाब ( RCB vs KXIP) की संभावित ड्रीम 11 टीम:

टीम: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, नवदीप सैनी और अरणदीप सिंह|

कप्तान: केएल राहुल     |   उप-कप्तान: विराट कोहली

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |

Most runs in ipl 2020: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

KL rahul: most run in IPL 2020

आईपीएल 2020 का महासंग्राम जारी है. सभी टीमें इस ख़िताब को अपने नाम करने के लिए हर दांव अजमा रही है. अंतिम पड़ाव में पहुँच जाने के कारण इसका रोमांच समय के साथ और तेज हो रहा है, साथ ही इस सफ़र में आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन (Most runs in ipl 2020) की दौड़ भी तेज हो चुकी है.

आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है. हर बार की तरह इस बार भी बल्लेबाजों के बीच आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने के लिए लड़ाई छिड़ गयी है.

देखें: आईपीएल में 2020 तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट 

Last update: 7 November 2020: After KKR vs RCB Match

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL 2020):

Pos.Player NameTeamsMatchAverageRuns100s50s4s6s
1.लोकेश राहुलKIXP1455.83
670155823
2.डेविड वार्नरSRH1542.00546045214
3.शिखर धवनDC1543.75525235810
4.ईशान किशन MI1353.66483043329
5.क्विंटन डी कॉकMI1537.15483044321
6.देवदत्त पेडीकलRCB1531.5347305518
7.विराट कोहलीRCB1542.36466032311
8.सूर्यकुमार यादवMI1541.90461146010
9.एबी डीविलियर्सRCB1545.40454053323
10.फाफ डू प्लेसिसDC1340.81449044214
Most runs in IPl 2020: Update 7 नवम्बर, 2020

#1. लोकेश राहुल (KXIP): ऑरेंज कैप

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल आईपीएल के इस सफ़र में टॉप पर चल रहे हैं ताजा आंकड़ो के हिसाब से वह फ़िलहाल ऑरेंज कैप को पाने में सफल रहे हैं. लेकिन सफ़र अभी बाकी है और उन्हें इसे अपने पास ही रखने के लिए हर मैच में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

इस सीजन में लोकेश राहुल ने 14 मैच खेले हैं. लोकेश राहुल ने 55.83 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 670 रन बनाकर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन (most runs in ipl 2020) बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बना ली है.

ऑरेंज कैप (आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन) की इस लिस्ट में लोकेश राहुल को टक्कर देने वाला अभी तक कोई बल्लेबाज उनके पास भी नहीं है.

इस दौरान उन्होंने 1 शानदार शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए. लोकेश राहुल के इन रनों में बाउंड्री का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वह अब तक 58चौके और 23 छक्के लगा चुके हैं.

#2. डेविड वार्नर:

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

डेविड वार्नर ने आईपीएल 2020 में अब तक 15 मैच खेले, जिनकी 15 पारियों में 42 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए.

#3. शिखर धवन:-

दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया है. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज है. उनके अलावा लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने 1-1 शतक लगाए थे.

शिखर धवन 15 मैचों में 43.75 की औसत से 525 रन बनाकर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुँच गये. अब उनका मुकाबला 8 फरवरी को हैदराबाद (DC vs SRH) से है.

देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

हैदराबाद vs चेन्नई 29वां मैच: शाम 7:30 पर होगा महाघमासान, देखें, संभावित 11, ड्रीम11 और आंकड़े

SRH vs CSK

आईपीएल  2020 का 29वां मैच हैदराबाद vs चेन्नई के बीच आज 13 अक्टूबर को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा|

यह पहला मौका है जब आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें आमने सामने हो रही है| इस सीजन में अब तक दोनों टीमों ने 7-7 मैच खेले है| हैदराबाद 7 में से मात्र 3 मैच ही जीत पायी, वहीं चेन्नई की टीम मात्र 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पायी|

देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल

आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट टेबल में हैदराबाद की टीम 6 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है| चेन्नई सुपर किंग्स इस पॉइंट टेबल में मात्र 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है|

सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK):

मैच: IPL 2020, 29वां मैच

जगह: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

समय: 13 अक्टूबर, 2020; 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

SRH vs CSK Head to Head:

Match Played: 14

SRH Wins: 4 (2 Batting 1st; 2 Batting 2nd)SRH vs CSK Head to Head

CSK Wins: 10 (4 Batting 1st; 6 Batting 2nd)

जरुर देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

सनराईजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीमें:

सनराईजर्स हैदराबाद की संभावित 11:

टीम: डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11:

टीम: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (सी / डब्ल्यूके), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

हैदराबाद और चेन्नई की संभावित ड्रीम 11 टीम: हैदराबाद और चेन्नई की संभावित ड्रीम 11 टीम

टीम: एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, अंबाती रायडू, केन विलियमसन, सैम कुरेन, विजय शंकर, राशिद खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |

बैंगलोर vs कोलकाता (RCB vs KKR), IPL2020 28वां मैच, देखें संभावित 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े

RCB vs KKR

आईपीएल 2020 का 28वां मैच 12 अक्टूबर को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 पर बैंगलोर vs कोलकाता (RCB vs KKR) के बीच शारजाह में खेला जाएगा|

यह पहला मौका है जब इस सीजन में दोनों टीमें आमने सामने आई है| ताजा पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो बैंगलोर ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है| वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स  भी 6 में से 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है|

देखें: आईपीएल 2020 लेटेस्ट पॉइंट टेबल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR):

IPL-2020, 28वां मैच कार्यक्रम:

जगह: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (UAE)

समय: 12 अक्टूबर 2020;  7:30PM IST (भारतीय समयानुसार)

RCB vs KKR Head to Head:RCB vs KKR Head to Head

Match Played: 25

RCB Wins: 10

KKR Wins: 15

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) संभावित 11:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित 11:

टीम: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स (WK), शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की संभावित 11:

टीम: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (C / WK), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित ड्रीम 11 टीम:

टीम: विराट कोहली (RCB), राहुल त्रिपाठी (KKR), इयोन मोर्गन (KKR), देवदत्त पडिक्कल (RCB), एबी डिविलियर्स (RCB), दिनेश कार्तिक (KKR), क्रिस मॉरिस (RCB), सुनील नारायण (KKR), युजवेंद्र चहल (RCB), वरुण चक्रवर्ती (KKR), पैट कमिंस (KKR)।

कप्तान: दिनेश कार्तिक;    विकेटकीपर: विराट कोहली|

देखें: रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ: रोहित vs स्मिथ में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |

मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC), 27वां मैच: आज दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई, देखें संभावित 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े

MI vs DC

आईपीएल 2020 में आज 11 अक्टूबर को सुपर सन्डे के दिन 2 बड़े मुकाबले होने वाले हैं| पहला मुकाबला राजस्थान vs हैदराबाद के बीच दोपहर 3:30 बजे से होगा| वहीं दूसरा मुकबला मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 पर अबू धाबी में खेला जाएगा|

यहाँ देखें: राजस्थान vs हैदराबाद की संभावित प्लेयिंग 11, ड्रीम 11 टीम और आईपीएल आंकड़े

आईपीएल 2020 की ताजा पॉइंट टेबल में दोनों ही टीमें शीर्ष 2 में शामिल है| दिल्ली कैपिटल्स 10 अंको के साथ जहाँ पॉइंट टेबल में टॉप पर है वहीं मुंबई 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है|

इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने 6 मैच खेले, जिसमें से 4 मैचों में जीत दर्ज की और 2 में हार का सामना करना पड़ा| वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से मात्र 1 मैच में ही हारी है, शेष सभी 5 मैचों में उसने जीत दर्ज की|

मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC):

IPL 2020, 27वां मैच कार्यक्रम:

जगह: शेख जेयद स्टेडियम, अबू धाबी

समय: 11 अक्टूबर, 2020;  7:30 PM IST ( भारतीय समयनुसार)

देखें: रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ: रोहित vs स्मिथ में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज

MI vs DC Head to Head: MI vs DC Head to Head

Match Played: 24

MI Wins: 12  (10 Batting 1st;  2 Batting 2nd)

DC Wins: 12  (5 Batting 1st;  7 Batting 2nd)

देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की संभावित टीमें:

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (WK), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनिच्रर नॉर्टे, इशांत शर्मा|

मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स की संभावित ड्रीम 11 टीम:  मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स संभावित ड्रीम 11 टीम

 

ड्रीम-11 टीम: ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बाउल्ट, एन्रीच नॉर्टजे और राहुल चाहर|

कप्तान: शिखर धवन;   उपकप्तान: क्विंटन डी कॉक|

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |

राजस्थान vs हैदराबाद (RR vs SRH), IPL2020 26th मैच: देखें संभावित 11, ड्रीम टीम और आंकड़े

SRH vs RR

आईपीएल  का 26वां मैच आज 11 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा|

इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होने जा रही है| आईपीएल के लगभग आधा सफ़र हो चूका है| ताजा पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स मात्र 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है| वहीं हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर है|

इस मैच में मजे की बात यह है कि दोनों ही टीमों की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और ख़ास दोस्तों के हाथ में है| राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ अपने ही साथी खिलाड़ी और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से भिड़ेंगे| इस आईपीएल में हैदराबाद की टीम राजस्थान की तुलना में काफी मजबूत है|

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

राजस्थान रॉयल्स vs सनराईजर्स हैदराबाद (RR vs SRH):

आईपीएल 2020; 26वां मैच कार्यक्रम:

जगह: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय: 11 सितंबर, 2020; 3:30PM (भारतीय समयानुसार)

देखें: आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल: कौनसी टीम है डेंजर जों में, देखें पॉइंट टेबल

RR vs SRH Head to head: SRH vs RR Head to Head

Match Played: 11

RR Wins: 5

SRH Wins: 6

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम राजस्थान पर भारी पड़ती है| हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 मैच जीते हैं| जबकि राजस्थान पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पायी|

वहीं बाद में बल्लेबाजी करने पर हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ मात्र 2 मैचों में सफलता मिली है| जबकि राजस्थान ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में जीत दर्ज की है|

देखें: रोहित शर्मा vs स्टीव स्मिथ: रोहित vs स्मिथ में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज

राजस्थान और हैदराबाद की संभावित टीमें:

राजस्थान रॉयल्स संभावित 11:

टीम: जोस बटलर (WK), यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (C), बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर / रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट / अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी|

सनराईजर्स हैदराबाद संभावित 11:

टीम: डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, प्रियम गर्ग, खलील अहमद, संदीप शर्मा और टी नटराजन|

राजस्थान vs हैदराबाद संभावित ड्रीम 11 टीम: राजस्थान vs हैदराबाद संभावित ड्रीम 11 टीम

ड्रीम 11 टीम: संजू सैमसन, जोस बटलर, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, यशस्वी जायसवाल, अब्दुल समद, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, टी नटराजन और श्रेयस गोपाल|

कप्तान:   जोस बटलर;        उपकप्तान:     मनीष पांडे|

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |

 

चेन्नई vs बैंगलोर (CSK vs RCB), IPL2020 25वां मैच: 7:30 PM पर होगी धोनी vs कोहली की फाइट, देखें संभावित टीम, ड्रीम11 और आंकड़े

CSK vs RCB

आईपीएल 2020 का 25वां मैच आज 10 सितंबर को शाम 7:30 बजे दुबई में चेन्नई vs बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा| धोनी vs कोहली के बीच के बीच इस सीजन की यह पहली फाइट होगी|

आईपीएल में चेन्नई vs बैंगलोर (CSK vs RCB),  25 बार आमने सामने हो चुकी है| जिसमें से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मात्र 8 मैचों में ही जीत दर्ज करने में सफल रही| महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई 3 बार चैंपियन बन चुकी है, दूसरी और कोहली बैंगलोर को एक भी बड़ी सफलता नहीं दिला पाए|

देखें: आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट टेबल

अगर नजर डाले आईपीएल 2020 की पॉइंट टेबल पर, तो दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है| बैंगलोर 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है और चेन्नई की टीम 6 में से मात्र 2 जीत हासिल कर 4 अंको के साथ छठे स्थान पर है|

चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB)

IPL 2020 25th मैच कार्यक्रम:

जगह: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

देखें: पंजाब vs कोलकाता (KXIP vs KKR), IPL 24th मैच: देखें सभावित 11, ड्रीम 11 टीम और आंकड़े

CSK vs RCB Head to Head:CSK vs RCB Head to Head

Match Played: 25

CSK Wins: 16

RCB Wins: 8

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीमें:

CSK की संभावित 11:

टीम: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (सी और डब्ल्यूके), सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव / पीयूष चावला, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर।

RCB की संभावित 11:

टीम: एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डीविलियर्स (WK), मोइन अली / एडम ज़म्पा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, और मोहम्मद सिराज।

देखें: IPL 2020 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट, देखें कौनसा विकेटकीपर है सबसे बेस्ट

चेन्नई vs बैंगलोर (CSK vs RCB) की संभावित ड्रीम 11 टीम:  CSK vs RCB dream 11

ड्रीम 11 टीम: एम एस धोनी, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, फाफ ड्यूप्लेसिस, अम्बाती रायडू (C), आरोन फिंच, सैम करेन, क्रिस मोरिस, शार्दुल ठाकुर, इशुरु उडाना और दीपक चाहर (VC)|

देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |