400 रनों पर 4 विकेट: AUS vs PAK के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज यासिर शाह को सपने में डराएगी

पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है| यह सीरीज पाकिस्तान गेंदबाज यासिर शाह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है| दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी से पहले तक यासिर 400 रनों पर 4 विकेट लेकर सबसे ख़राब गेंदबाज रहे हैं|

AUS vs PAK टेस्ट सीरीज में यासिर ने लिए 400 रनों पर 4 विकेट:

हाल ही में एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज डेविड वॉर्नर ने खतरनाक तीहरा शतक लगाकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया| उन्होंने 418 गेंदों में 39 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 335 रन बनाए|

David-Warner

दूसरे टेस्ट की पहली पारी यासिर शाह के करियर की सबसे ख़राब पारी रही| इसमें उन्होंने 32 ओवर डाले जिसमें 197 रन डे चुके है और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया| अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन पारी घोषित नहीं करते तो उनका आंकड़ा 200 पार भी आसानी से हो जाता|

इससे पहले गाबा में खेले गये पहले टेस्ट में भी उनकी बुरी तरह पिटाई हुई थी| लेकिन उसमें किस्मत ने उनका साथ दिया जिसके कारण वह 4 विकेट लेने में भी सफल रहे| गाबा टेस्ट में उन्होंने 48.4 ओवर डाले, जिसमें 205 रन देकर मात्र 4 विकेट हासिल कर पाए|

इसका मतलब यह है कि इस सीरीज में अब तक खेली गयी दोनों पारियों में यासिर शाह 80.4 ओवर में 402 रन लुटा चुके है और उनके हाथ मात्र 4 विकेट ही लगे| इस सीरीज में उनका गेंदबाजी औसत 100.5 का रहा जबकि गेंदबाजी स्ट्राइक रेट प्रत्येक विकेट के लिए 121 बॉल रहा|

400 रनों पर 4 विकेट: यासिर शाह का सबसे ख़राब प्रदर्शन
400 रनों पर 4 विकेट: यासिर शाह का सबसे ख़राब प्रदर्शन

इससे पहले भी जब पाकिस्तान ने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था| उस समय भी मेलबोर्न टेस्ट की एक पारी में यासिर खान ने डेविड वॉर्नर एंड कंपनी के सामने 207 रन लुटाये थे|

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद यासिर शाह ने ड्रेसिंग रूम की तरफ ‘7’ का इशारा किया

AUS vs PAK टेस्ट सीरीज यासिर शाह को सपने में डराएगी:

यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके है| लेकिन इस दौरान वह मात्र 12 विकेट ही हासिल कर पाए जबकि इसके लिए उन्हें 1074 रन देकर बड़ी कीमत चुकानी पड़ी| इसी कारण ऑस्ट्रेलिया में उनका गेंदबाजी औसत गिरकर 89.5 हो गया है और वह लगातार 3 अंको के आंकड़े की ओर बढ़ रहा हैं|

अगर किसी एक बल्लेबाज की बात करें जिसे यासिर शाह की लेग स्पिन गेंदबाजी खेलने में सबसे ज्यादा मजा आता है तो वह है तीहरा शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर| बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एडिलेड टेस्ट में यासिर शाह को पूरे मैदान में दौड़ाया और 110 गेंदों में 111 रन बटोरे| संयोग से यह वर्तमान सहस्राब्दी एक बल्लेबाज द्वारा किसी एक गेंदबाज के खिलाफ बनाए गये सबसे ज्यादा रन हैं|

Yasir shah

हाल ही में शनिवार को यासिर शाह ने स्मिथ को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ 7 का इशारा कर जश्न मनाया था| जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था| वहीं गेंदबाज एडिलेड टेस्ट में मात्र एक विकेट के लिए भी तरस रहा था|

लेकिन इस टेस्ट में यासिर शाह इस तथ्य से अपने आप को सांत्वना दे सकते है कि उनके साथ गेंदबाज मुहम्मद मूसा ने (0/114) और मोहम्मद अब्बास ने (0/100) रनों के साथ अपने स्पैल समाप्त किये| 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |