T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज: इन 3 खिलाड़ियों के बीच है असली फाइट

T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज: इन 3 खिलाड़ियों के बीच है असली फाइट: अबू धाबी में वर्तमान में चल रही टी-10 लीग अपने अंतिम पड़ाव में है. टी-10 लीग 2022 के लीग मैच समाप्त हो चुके है और अब इसके क्वालीफायर और एलिमिनाटर मैच आज खेले जा रहे है.

कल 4 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच है और इसी दिन 3rd पोजीशन के लिए भी मैच होगा. आज खेले गये पहले क्वालीफायर में न्यूयॉर्क ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी पर 4 विके4 दिसंबर को ट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: Tata IPL 2023 Auction लाइव प्रसारण, डेट, टाइम, और प्लेयर लिस्ट

मॉरिसविले सैम्प आर्मी को डेकन ग्लैडिएटर के हाथों दूसरे क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद डेकन ग्लैडिएटर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

हाल ही में 4 दिसंबर को तीसरे स्थान पर के लिए मॉरिसविले सैम्प आर्मी और टीम अबू धाबी के बीच मुकाबला खेला गया. जिसे मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने 79 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही.

उसके ठीक बाद खेले गये फाइनल मुकाबले में डेकन ग्लैडिएटर और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर आमने सामने थी. इस फाइनल मुकाबले को डेकन ग्लैडिएटर ने 37 रनों से जीत लिया और ट्राफी अपने नाम की.

आइये एक नजर डालते है T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज: इन 3 खिलाड़ियों के बीच है असली फाइट:

T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज

#1. निकोलस पूरन: मैन ऑफ द सीरीज

Abu Dhabi T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज,
Abu Dhabi T10 League 2022 Man of the series,
Abu Dhabi T10 League 2022 player of the series

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गये 10 मैचों में 49.29 की औसत से 345 रन बनाए है. पूरन को टॉम कोहलर-कैडमोर को कड़ी टक्कर दे रहे है.

शुरुआती दौर में आगे दिख रहे टॉम कोहलर-कैडमोर को अंततः उन्होंने पीछे छोड़ दिया और वह T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे.

#1. टॉम कोहलर-कैडमोर

इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर अबू धाबी में चल रही टी-10 लीग में 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 48.17 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए है. वह T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल, स्क्वाड | कब और किस चैनल पर होगा भारत के बांग्लादेश दौरे का लाइव प्रसारण?

#3. जॉर्डन थॉम्पसन:

इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्डन थॉम्पसन ने इस टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले है, जिसमें 18.83 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 18 ओवर में 108 रन देकर 12 विकेट लिए है. वह T10 League 2022 मैन ऑफ द सीरीज के तीसरे सबसे बड़े दावेदार है.

Also read: NZ vs IND 1st T20 live streaming, head to head, pitch report, fantasy 11 and match details | India tour of New Zealand 2022

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

For more visit cricbuzz.com

75 / 100