छोड़कर सामग्री पर जाएँ

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल: पाकिस्तान vs श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

  • द्वारा
Asia cup 2022 Live telecast (एशिया कप 2022 लाइव प्रसारण और एशिया कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग)

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल: इन टीमों के बीच होगा फाइनल: एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच संपन्न हो चुके है टॉप 4 टीमें (प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें) सुपर फोर के लिए क्वालिफाय कर लिया है. ऐसे में अब असली लड़ाई फाइनल की होगी.

सुपर फोर में 4 टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले जायेंगे. एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल (सुपर फोर) में से टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

इस आर्टिकल में हम एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल, वेन्यू, टीमें और प्लेयर लिस्ट

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल:

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल: भारत vs पाकिस्तान के बीच फाइनल संभव

 

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल : GROUP A

No Teams P W L T NR PTS NRR
1
India
2
2
0
0
0
4
+1.096
2
Pakistan
2
1
1
0
0
2
+3.811
3
Hong Kong
2
0
2
0
0
0
-4.875

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल :GROUP B

No Teams P W L T NR PTS NRR
1
Afghanistan
2
2
0
0
0
4
+2.467
2
Sri Lanka
2
1
1
0
0
2
-2.233
3
Bangladesh
2
0
2
0
0
0
-0.576

एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल : Super 4

No Teams P W L T NR PTS NRR
1 Sri Lanka 3 3 0 0 0 6 +0.701
2 Pakistan 3 2 1 0 0 4 -0.279
3 India 3 1 2 0 0 2 +1.607
4
Afghanistan
3
0
1
0
0
0
-2.006

एशिया कप 2022 फाइनल: पाकिस्तान vs श्रीलंका-

एशिया कप 2022 के संग्राम का आज अंतिम और फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. सुपर 4 राउंड में जहाँ श्रीलंका टॉप पर है तो वहीं पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप 2022 का फाइनल दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. हाल ही में खेले गये सुपर 4 के अंतिम मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 से विकेट बुरी तरह मात दी.

पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान को पहले तो लंका ने एक ओवर शेष रहते 121 पर ऑल आउट कर दिया. वहीं बाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

हाल ही में मिली हार के कारण पाकिस्तान पर एशिया कप 2022 फाइनल मुकाबले में अतिरिक्त दबाव होगा. वहीं श्रीलंका का मनोबल उंचा होगा. ऐसे में एशिया कप 2022 फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है.

सभी क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी और फैंटेसी टिप्स प्राप्त करें – CLICK HERE

Source: Cricbuzz