एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच फाइनल संभव, भारत ने पाक को रौंदा

एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच संभव है चैंपियन की लड़ाई– एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो चूका है. जिसका फाइनल मैच 17 सितम्बर को खेला जाएगा.

लगभग 20 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें दो ग्रुप में भाग ले रही है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को तथा ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान को रखा गया है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 लाइव प्रसारण, स्ट्रीमिंग, टीवी चैनल शेड्यूल, और Best स्क्वाड: कहाँ देखें एशिया कप 2023 लाइव प्रसारण

इस सीरीज के ग्रुप मैच समाप्त हो चुके है और वर्तमान में Super 4 राउंड खेला रहा है. सुपर 4 की अंक तालिका की टॉप 2 टीमों का चयन फाइनल मैच के लिए किया जाएगा.

आइये देखते है एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia cup ank talika 2023) डिटेल में और जानें कौनसी वो दो टीमें होगी जो रहेगी फाइनल की दावेदार और कौन बनेगी चैंपियन?

एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia cup ank talika 2023):

एशिया कप अंक तालिका 2023 -सुपर 4

स्थानटीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1भारत110002+4.560
2श्रीलंका112+0.420
3पाकिस्तान211000-1.892
4बांग्लादेश220-0.749

एशिया कप के सुपर 4 में अभी तक एक ही मैच खेला गया, जो की पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल कर लिए है. सुपर 4 में कुल 6 मैच खेले जायेंगे.

सुपर में हाल ही में भारत vs पाकिस्तान का मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. पहले दिन बारिश से खेल रुकने के बाद दुसरे दिन वहीं से आगे बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान 128 रनों पर ही ढेर हो गयी.

इस मैच को भारत ने 228 रनों से जीत लिया और जीत के साथ ही वह अंक तालिका में टॉप पर आ गयी. वहीं इससे पहले टॉप पर चल रही पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गयी.

ताजा एशिया कप अंक तालिका में भारत 2 अंको के साथ टॉप पर है. श्रीलंका ने भी 2 मैचों में से 1 मैच जीतकर 2 अंक हासिल किये है. और पाकिस्तान ने भी 2 में से एक में जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल किये. लेकिन नेट रनरेट में श्रीलंका पाकिस्तान से काफी आगे है ऐसे में वह फ़िलहाल फाइनल की दावेदारी तेज कर रही है.

इन दो टीमों के बीच हो सकता है फाइनल:

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मकाबले खेले जा रहे है. ताजा अंक तालिका देखें तो एशिया कप 2023 के फाइनल की दो बड़ी दावेदार भारत और श्रीलंका ही नजर आती है. लेकिन फाइनल में जाने के लिए उसे आगामी 2 मैच -जो भारत और पाकिस्तान के साथ होने है. में से एक मैच में जीत दर्ज करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

एशिया कप अंक तालिका 2023 -Group A

स्थानटीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1पाकिस्तान (Q)210134.760
2भारत (Q)21131.028
3नेपाल (E)2020-3.572

ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल के बीच 2-2 मुकाबले खेले गये, जिसमें पाकिस्तान 1 जीत और 1 ड्रा के साथ टॉप पर रही और भारत 3 अंको के साथ दुसरे स्थान पर रही है.

एशिया कप अंक तालिका 2023 -Group B

स्थानटीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
1श्रीलंका (Q)22040.594
2बांग्लादेश (Q)21120.373
3अफगानिस्तान (E)2020-0.910

ग्रुप B में श्रीलंका दोनों मैच जीतकर 4 अंको के साथ टॉप पर रही और बांग्लादेश 1 मैच जीतकर 2 अंको के साथ दुसरे स्थान पर रही. वहीं अफ्गानिस्तान को दोनों मैच हारने के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.


अब तक की एशिया कप अंक तालिका ( All Asia cup ank talika)

2018 Asia Cup (ODI Format):

  1. India – 4 points
  2. Bangladesh – 3 points
  3. Afghanistan – 2 points
  4. Pakistan – 2 points
  5. Sri Lanka – 0 points
  6. Hong Kong – 0 points

2016 Asia Cup (T20 Format):

  1. India – 9 points
  2. Bangladesh – 8 points
  3. Pakistan – 5 points
  4. Sri Lanka – 4 points
  5. United Arab Emirates (UAE) – 2 points
  6. Oman – 0 points

2014 Asia Cup (ODI Format):

  1. Sri Lanka – 9 points
  2. Pakistan – 8 points
  3. India – 8 points
  4. Afghanistan – 2 points
  5. Bangladesh – 2 points

2012 Asia Cup (ODI Format):

  1. Pakistan – 9 points
  2. Bangladesh – 8 points
  3. India – 5 points
  4. Sri Lanka – 5 points

2010 Asia Cup (ODI Format):

  1. India – 9 points
  2. Sri Lanka – 9 points
  3. Pakistan – 4 points
  4. Bangladesh – 0 points

2008 Asia Cup (ODI Format):

  1. Sri Lanka – 10 points
  2. India – 6 points
  3. Pakistan – 6 points
  4. Bangladesh – 2 points

2004 Asia Cup (ODI Format):

  1. Sri Lanka – 10 points
  2. Pakistan – 6 points
  3. India – 4 points
  4. Bangladesh – 0 points

2000 Asia Cup (ODI Format):

  1. Pakistan – 9 points
  2. Sri Lanka – 6 points
  3. India – 5 points
  4. Bangladesh – 1 point

1997 Asia Cup (ODI Format):

  1. Sri Lanka – 12 points
  2. India – 8 points
  3. Pakistan – 6 points
  4. Bangladesh – 0 points

1995 Asia Cup (ODI Format):

  1. India – 12 points
  2. Pakistan – 8 points
  3. Sri Lanka – 4 points
  4. Bangladesh – 0 points

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

83 / 100