BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज: अंतिम मैच में भारत की शानदार जीत, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ठोका दोहरा शतक, मैन ऑफ द सीरीज देने में बड़ी भूल| India tour of Bangladesh 2022 प्लेयर ऑफ मैच

BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज: अंतिम मैच में भारत की शानदार जीत, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ठोका दोहरा शतक| India tour of Bangladesh 2022 प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल? भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जायेगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत लिया था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 186 रनों पर ही ढेर बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Lanka Premier League 2022 लाइव प्रसारण फ्री, टीवी चैनल, शेड्यूल, स्क्वाड, प्लेयर लिस्ट, भारत में फ्री लाइव प्रसारण चैनल और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग एप

7 दिसंबर को खेले गये दूसरे मैच में भी भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज 10 दिसंबर को खेला गया.

आज 10 दिसंबर को खेले गये अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 409 रन बनाए, जिसमें इशान किशन ने शानदार दोहरा शतक ठोका. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रनों पर ही ढेर हो गयी.

आइये एक नजर डालते है BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज: इन दिग्गज के बीच है कड़ी टक्कर, कौन जीतेगा India tour of Banglades 2022 प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल?

BAN vs IND 1st ODI Scorecard:

IND 186/10 (41.2 Over)

BAN 187/9 (46)

Player of the Match: Mehidy Hasan Miraz

पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 41.2 ओवर में 186 रनों पर ही ढेर हो गयी. वहीं 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मात्र 46 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर अपना खाता जीत से खोल लिया.

BAN vs IND 2nd ODI Scorecard:

IND 271/7 (50 Over)

BAN 266/9 (50)

Player of the Match: Mehidy Hasan Miraz

हाल ही में हुए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने भारत के सामने शानदार लक्ष्य रखा, बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ९ विकेट खोकर 266 रन ही बना पायी. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वनडे सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है.

BAN vs IND 3rd ODI Scorecard:

IND 409/8 (50 Over)

BAN 182/10 (34)

Player of the Match: ईशान किशन (Ishan Kishan)

Player of the series Mehidi Hasan Miraz

हाल ही में खेले गये अंतिम वनडे में भारत ने बांग्लादेश को जबरदस्त मात दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में 131 गेंदों का सामना किया. जिसमें 160.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 2 छक्के भी लगा चुके है.

BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज | India tour of Bangladesh 2022 मैन ऑफ द सीरीज

BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज (India tour of Bangladesh 2022 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

#1. ईशान किशन (Ishan Kishan)

मैच: 1

रन : 210 (औसत: 210)

दोहरा शतक: 1

इस सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) का यह पहला मैच था, जिसमें आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया. बता दें कि रोहित के चोटिल होने के बाद उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया था.

पहले मैच में 210 रन बनाकर वनडे BAn vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बन गये थे. लेकिन अधिकतर सीरीज जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को ही मैन ऑफ द सीरीज दिया जाता है लिहाजा कम रन होने के बावजूद मैन ऑफ द सीरीज महिदी हसन को दिया गया.

#2. मेंहिदी हसन मिराज: मैन ऑफ द सीरीज | प्लेयर ऑफ द सीरीज

मैच: 3

रन : 141 (औसत: 141)

शतक: 1

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मेहिदी हसन मिराज ने आज खेले गये अंतिम मैच में नाबाद 100* रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिया पाए. भारत के विशाल लक्ष्य और ईशान किशन के धमाकेदार दोहरा शतक के सामने उनकी पारी फीकी रही.

हालाँकि इस सीरीज में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली, वह सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुए. जिसकी वजह से उन्हें BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

#3. शकीब अल हसन

मैच: 3

विकेट: 9 (औसत: 15.88)

बेस्ट: 5/36

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शकीब अल हसन ने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. उन्होंने 4 दिसंबर को खेले गये पहले मैच में 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किये है.

भारत vs बांग्लादेश के बीच खेले गये दूसरे मैच में शकीब अल हसन ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए. ताजा आंकड़ो के मुताबिक वह BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज के तीसरे प्रबल दावेदार नजर आ रहे है. उसके बाद अंतिम मैच में भी वह 2 विकेट ही ले सके. उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: India tour of Bangladesh 2022: BAN vs IND 1st ODI 2022 लाइव प्रसारण, लाइव स्कोर, संभावित प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, Best Dream11 Team, वेन्यू और पिच रिपोर्ट

#4. इबादत हुसैन

मैच: 3

विकेट: 9 (औसत: 19.11)

बांग्लादेश के युवा गेंदबाज इबादत हुसैन ने पहले मैच में 19.11 की औसत से गेदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए, इस सीरीज में उनका बेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 4 विकेट लेने का है. वह BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज (India tour of Banglades 2022 प्लेयर ऑफ द सीरीज) की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

#5. मोहम्मद सिराज

BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज | India tour of Bangladesh 2022 मैन ऑफ द सीरीज

मैच: 3

विकेट: 6 (औसत: 22.00)

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले मैच में 22 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए है. पहले मैच में 3 विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में वह काफी महंगे रहे, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने 2 विकेट लिए. तीसरे मैच में वह मात्र 1 विकेट ही ले सके. BAN vs IND 2022 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में तीसरे स्थान पर बने हुए है.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND 2022 लाइव प्रसारण, शेड्यूल, स्क्वाड | कब और किस चैनल पर होगा भारत के बांग्लादेश दौरे का लाइव प्रसारण?

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

For more visit cricbuzz.com

83 / 100