ICC Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी में वनडे फॉर्मेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ) को मेजबानी दी गयी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लम्बे समय से चल रहे विवाद के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाने के लिए मना कर दिया है. जिसे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में घमासान मचा हुआ है.
Table of Contents
ICC Champions trophy 2025 के पाकिस्तान जाने से भारत का इनकार
भारत सरकार के कठोर रवैये के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को मेल करते हुए साफ़ कर दिया है की भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.
दरअसल इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सभी मैच पाकिस्तान में करवाएगा लेकिन भारत सरकार ने 26/11 के बाद से ही पाकिस्तान के साथ कठोर रवैया अपनाया है और अपनी टीम को लम्बे समय से ज्यादा तक पाकिस्तान में नहीं जाने के आदेश दिए थे.
क्या भारतीय टीम के बिना हो सकती है चैंपियंस ट्राफी 2025?
भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की कल्पना करना ठीक वैसे ही है जैसे बिना पानी के मछली रखना. दरअसल भारतीय टीम न सिर्फ आईसीसी (ICC) के लिए बल्कि पीसीबी और अन्य देशों के लिए भी सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है.

भारतीय टीम के मैचों से आईसीसी को बड़ा रेवेन्यु आता है. इस बार की आयोजक होने के नाते पीसीबी भी घाटे का सौदा नहीं करेगी. क्यूंकि भारत पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेयु देने वाला होता है ऐसे में पीसीबी और आईसीसी दोनों भारतीय टीम के बिना टूर्नामेंट की कल्पना भी नहीं कर सकती.
इस मुद्दे पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?
भारत के इस रवैये के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में मानो सदमा पसर गया, खबर मिलने के तुरंत बाद मानो भूचाल आ गया सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के इस रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी है-
जावेद मिंयादाद हुए आगबबुला:
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा की अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो पाकिस्तान को भी भारत के साथ मैच खेलने से मन कर देना चाहिए. मैं देखना चाहता हूँ की आईसीसी भारत vs पाकिस्तान के मैच के बिना कैसे पैसा करवाएगी.
इंजमाम उल हक
भारतीय के दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम ने भी कहा कि ‘वे क्रिकेट को इतने बड़े मौके से वंचित कर रहे हैं। पाकिस्तान में भारतीय टीम के लिए कोई खतरा नहीं है। वास्तव में, उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमाननवाजी मिलेगी।’
रशीद लतीफ – भारत को दिक्कत क्या है?
एक और पूर्व कप्तान रशीद लतीफ़ ने भी कहा कि ‘काफी हो चुका है। जब सभी टीमें बिना किसी समस्या के पाकिस्तान में खेल रही हैं, तो भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है और यह क्रिकेट, हॉकी समेत सभी खेलों में अस्वीकार्य होना चाहिए।’
पाकिस्तान सरकार भी हुई आग बबूला
भारत का यह रवैया पाकिस्तान में राजीतिक टूल पकड़ रहा है. अटकले लगाई जा रही है कि पाकिस्तान सरकार भी इस मुद्दे पर पीसीबी को आदेश दे सकती है कि वह भी भारत के साथ मैचों से इनकार कर दें और उनके बिना ही ट्रॉफी करवाने को बोले.
हालाँकि अभी तक पाकिस्तान सरकार ने ऐसा कोई आदेश ऑफिसियली नहीं दिया है, यह वर्तमान में केवल अटकलें ही है.
अब आगे क्या?
आईसीसी से भारत के इनकार की खबर आने के बाद पीसीबी भी एक्टिव मोड में आई और आईसीसी से लगातार मेल पर संपर्क कर रही है. आईसीसी और पीसीबी के बीच मेल पर मेल आदान-प्रदान हो रहें है.
खबर आई है की आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मोड़ में चैंपियंस ट्राफी को करवाने को लेकर पीसीबी को मानाने की कोशिस कर रही है. वर्तमान में खबर लिखे जाने तक पीसीबी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points
यह भी पढ़ें: WPL vs IPL: Key Differences, Revenue, Viewership, and Future of India’s T20 Leagues
Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English