वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड vs अफगानिस्तान: इयोन मॉर्गन और इंग्लैंड ने की छक्कों के रिकॉर्ड बारिश, रशीद को खामियाजा भुगतना पड़ा

वर्ल्ड कप 2019 का 24वां मैच हाल ही में मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया | इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इयोन मॉर्गन के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना लिए|

वर्ल्ड कप 2019 में लगातार हो रही बारिश मैचों को प्रभावित कर रही है जिसके कारण आईसीसी की आलोचना की जा रही है| इंग्लैंड में इस साल जून में सबसे ज्यादा बारिश मेनचेस्टर में ही हुई | यही बारिश हमें इस मौदान पर भारत vs पाकिस्तान मैच में भी देखने को मिली |

इस साल बारिश का रिकॉर्ड तोड़ रहे मेनचेस्टर आज कुछ अलग अंदाज में नजर आया| दरअसल आज यहाँ के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौके और छक्कों की बारिश की है|  इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन आज अफगानिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे फिर चाहे वो राशिद खान जैसे विश्व के टॉप क्लास गेंदबाज हो या फिर मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज ऑलराउंडर | इनके सामने सभी गेंदबाजों की गेंदे मैदान से बाहर जाती नजर आई|

इंग्लैंड की इस वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और इयोन मॉर्गन की आतिशी पारी के सामने अफगान गेंदबाजों की कोई भी रणनीति काम नहीं आई| इस मैच इयोन मॉर्गन और इंग्लैंड के सामने वनडे क्रिकेट के कुल 6 रिकॉर्ड टूटे, तो आइये एक नजर डालते है इन रिकार्ड्स पर –

इयोन मॉर्गन ने लगाया तूफानी शतक: इयोन मॉर्गन ने लगाया तूफानी शतक

इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन मात्र 71 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 17 छक्के लगाते हुए 208.45 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बना लिए | इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया |

इंग्लैंड vs अफगानिस्तान मैच में बने रिकॉर्ड:

#1 किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के –

इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रनों की तूफानी पारी में 4 चौके और 17 छक्के लगाए| जो कि पूर्व विश्व रिकॉर्ड से एक ज्यादा है | इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्म, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने एक पारी में 16 छक्के लगाने का कारनामा किया था|

#2 किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के –

इस मैच में इंग्लैंड की पारी में कुल 25 छक्के लगे| इसी के साथ ही इंग्लैंड ने 24 शतकों का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया| इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जो इसी साल के शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था|

राशिद खान के लगे 11 छक्के – वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के खाने का विश्व रिकॉर्ड आज राशिद खान के नाम रहा| 1999 के बाद किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सबसे ज्यादा छक्के खाने का विश्व रिकॉर्ड है |

#3 इयोन मार्गन ने लगाए वर्ल्ड कप के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के –

वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन ने अपने नाम कर लिया| इस टूर्नामेंट में मॉर्गन अब तक 22 छक्के लगा चुके है | वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो  यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 39 छक्के लगाए थे|

#4 वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक –

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने इस मैच में शतक लगाने के लिए मात्र 57 गेंदों का समय लिया| यह विश्व कप इतिहास का चौथे सबसे तेज शतक है, इस लिस्ट में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन टॉप पर है उन्होंने 2011 में विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया था|

#5 एक विश्व कप में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा छक्के  –

इंग्लैंड के एकेले बल्लेबाज इयोन मॉर्गन ने इस विश्व कप में 22 छक्के लगाए इसी के साथ ही उन्होंने 2007 में पूरी इंग्लैंड टीम ने 22 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली| इंग्लैंड अब तक खेले गये विश्व कप के 72 मैचों में 130 शतक लगा पायी, लेकिन इस विश्व कप के 4 मैचों में ही उन्होंने 47 छक्के लगा दिए है|

#6 राशिद खान की गेंदबाजी में लगा सैंकड़ा –

इस मैच में अफगानिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज राशिद खान ने 9 ओवर डाले, जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 110 रन बनाए| विश्व कप में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है |

वनडे क्रिकेट में केवल एक ही गेंदबाज उनसे आगे है वो है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज  गेंदबाज मिक लेविस, उन्होंने वांडरर्स में खेले गये एक वनडे में 113 रन दिए थे|

#7 एक मैच में सबसे ज्यादा इकॉनमी रेट –

इस मैच में राशिद खान ने 12.22 की इकॉनमी रेट से रन लुटाये जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी के नाम था जिन्होंने 11.66 की इकॉनमी से 105 रन दिए |

#8 गेंदबाज द्वारा एक पारी में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा छक्के  –

इस मैच में इयोन मॉर्गन ने राशिद खान के 7 छक्के लगाए यह वनडे क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा छक्के देने का रिकॉर्ड है |  इससे पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाज डीविलियर्स को दो बार 6 छक्के दे चुके है|