हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास- दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे है| वह घरेलु मैच और टी-20 लीग खेलना जारी रखेंगे| हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है|

36 वर्षीया हाशिम अमला ने 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ एक टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, और श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2019 के खेल में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मैच खेला, जहां उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए।

अमला ने अपने बनाय में कहा “सबसे पहले उन सभी महान खिलाड़ियों को धन्यावाद जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मेरा साथ दिया और क्रिकेट का यह सफ़र बेहद शानदार रहा| इस शानदार सफ़र दौरान मुझे कई चीजें सिखने को मिली, कई अच्छे दोस्त बने और एक भाईचारे से सबके साथ रहे |”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, मेरा परिवार, दोस्त और एजेंट, मेरी टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ का हर सदस्य इस अविश्वसनीय यात्रा के दौरान मेरे साथ रहे। आप में से हर एक को हार्दिक धन्यवाद!”

“जब मैं कठिन दौरे से गुजरा, तब फैन्स ने मेरी उर्जा बढाने का काम किया और जब हम सफल हुए तो सब ने मिलकर जश्न मनाया  ”

“और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति और बोर्ड के लिए एक बहुत ही विशेष धन्यवाद – मुख्य कार्यकारी, श्री थाबंग मोरो और उनकी प्रशासनिक टीम को नहीं भूलना। मैं वास्तव में सभी अवसरों की सराहना करता हूं और वास्तव में आभारी हूं।”

यह भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड पर आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है| लेकिन वह टी-20 लीग और घरेलु मैचों में खेलना जारी रखेंगे| आइये एक नजर डालते है उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के सफ़र पर-

हाशिम अमला का इंटरनेशनल करियर:

हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

 

टेस्ट करियर :

हाशिम अमला ने 2004 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया| वह अब तक 124 मैच खेल चुके है, जिनकी 215 पारियों में 46.71 की औसत से 9282 रन बनाए| हाशिम अमला अपने इस सफ़र में 28 शतक, 4 दोहरा शतक और 41 अर्धशतक भी लगा चुके है|

वनडे करियर:

36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर शुरू किया| 12 साल के इस शानदार सफ़र में उन्होंने 181 मैच खेले, जिनकी 178 पारियों में 49.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 8113 रन बनाने में कामयाब हुए| वनडे क्रिकेट में वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से प्रतिस्प्रधा करते थे वह उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे| हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में 27 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए|

टी-20 करियर:

अमला ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था| वह 44 मैचों में 33 से ज्यादा औसत से 1277 रन बनाने में कामयाब रहे| इस दौरान वह शतक तो नहीं लगा पाए लेकिन उनके नाम 8 अर्धशतक है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |