India tour of Bangladesh 2022: BAN vs IND 1st test scorecard: पहले टेस्ट में भारत की खतरनाक जीत. कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

India tour of Bangladesh 2022: BAN vs IND 1st test scorecard: पहले टेस्ट में भारत की खतरनाक जीत. कुलदीप यादव ने रचा इतिहास. भारत vs बांग्लादेश के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

टी-20 सीरीज हारने के बाद टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय टीम अपना दबाव कम करने के मुड में है. आज संपन्न हुए पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 188 रनों से जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को शुरू होगा. बांग्लादेश को सीरीज बचाने के लिए उस मैच को हर हाल में जीतना होगा. दूसरी और भारतीय टीम टी-20 सीरीज का बदला लेने के मुड में नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: FIFA 2022: फीफा वर्ल्ड कप पुरुस्कार राशि: विजेताओं और उपविजेताओं के लिए पुरस्कार राशि, आज बाँटेंगे 440 मिलियन डॉलर

आइये एक नजर डालते है BAN vs IND 1st Test scorecard पर-

India tour of Bangladesh 2022:

BAN vs IND 1st test scorecard:

भारतीय की पहली पारी: 404-10 (133.5 over)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए. जिसमें शुभमन गिल ने शानदार 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऑलराउंडर अश्विन के बल्ले से भी अर्धशतक देखने को मिला.

Indian cricket team,
BAN vs IND 1st test scorecard,
India tour of Bangladesh 2022

बांग्लादेश पहली पारी: 150-10 (55.5 over)

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर होती नजर आई. कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाया. इस पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट और सिराज ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की नाक में दम कर रखा था.

यह भी पढ़ें: Tata IPL 2023 Auction लाइव प्रसारण, डेट, टाइम, और प्लेयर लिस्ट

भारतीय टीम की दूसरी पारी: 258-2 Declaire (61.4 over)

बांग्लादेश को फॉलोऑन ने देकर वापस बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 61 ओवर में 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए. इस पारी में शुभमन गिल (110) और पुजारा (102*) का शानदार शतक लगाए.

बांग्लादेश दूसरी पारी: 324-10 (113.2 over)

पहली पारी में बुरी तरह ढेर होने के बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम थोड़ी संभल कर खेली और 10 विकेट खोने तक 324 रन बना लिए. इस पारी में जाकिर हसन का 100 रनों का शानदार शतक देखने को मिला और शकीब अल हसन का 84 रनों का अर्धशतक भी देखने को मिला.

Cricket News Hindi: Get all types of sports & cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Source: FIFA.com

79 / 100