IND vs ENG 2nd Test highlight: भारत की 106 रनों की विशाल जीत, भारत vs इंग्लैण्ड 2nd टेस्ट में बुमराह बने मैन ऑफ द मैच | England tour of India 2024

IND vs ENG 2nd Test highlight: भारत की 106 रनों की विशाल जीत, भारत vs इंग्लैण्ड 2nd टेस्ट में बुमराह बने मैन ऑफ द मैच | England tour of India 2024

भारत और इंग्लैण्ड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच आज समाप्त हो गया। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। आइये एक नजर मैच के हाइलाइट पर डालते है।

IND vs ENG 2nd Test highlight:

पहली पारी
भारतः 396/10 । 112 ओवर
इंग्लैंडः 253/10 । 56 ओवर
भारत की बढतः 143 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन ही बना पायी। इसमें भी यशस्वी जैसवाल के शानदार 209 रन शामील है।

भारतीय गेंदबाज बुमराह और कुलदीप यादव की तुफानी गेंदबाजी ने भारत को बढत दिलाई। बुमराह के 6 विकेट और कुलदीप के 3 विकेट की बदौलत इंग्लैण्ड पहली पारी में 253 रनों पर ही ढेर हो गयी।

India vs England test series 2024 Live telecast : England tour of India 2024 Live telecast, tv channels, England tour of india 2024 schedule and England tour of india 2024 live streaming | भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2024 लाइव प्रसारण | IND vs ENG 2nd Test highlight |  बुमराह बने मैन ऑफ द मैच

दूसरी पारी
भारतः 255/10 ( 79 ओवर )
इंग्लैंडः 292/10 ( 70 ओवर )
भारत की जीतः 106 रन से

दुसरी पारी में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट गिरने तक 255 रन बना लिये और इस तरह इंग्लैण्ड के सामने 399 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा हो गया।

399 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने 292 रनों पर ही दम तोड़ दिया। इंग्लैण्ड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक क्रोली 73 ने बनाये। इस तरह भारतीय टीम ने मैच को 106 रनों से जीत लिया।

भारत vs इंग्लैण्ड 2nd टेस्ट में बुमराह बने मैन ऑफ द मैच:

Bumrah total Wickets9
1st Innings6 Wickets
2nd Innings3 Wickets

9 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच। उन्होंने पहले पारी में 6 विकेट और दुसरी पारी में 3 विकेट लिये।


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

81 / 100