भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे : देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच  10 मार्च को खेला जाएगा |  हाल ही में 8 मार्च को खेले गये तीसरे वनडे को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 32 रनों से जीत लिया था |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा | भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतर सकती है | वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सीरीज बराबरी करने के इरादे के साथ उतरेगी |

10 मैच को होने वाले इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी | भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है |

तो आइये एक नजर डालते है भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे के लिए दोनों की संभावित टीमों पर और साथ ही देखते है किस रिकॉर्ड पर होगी किसकी नजर |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: टूट सकते है ये रिकॉर्ड :-

 विराट कोहली :-

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 225 मैचों में 10816 रन बना चुके है, जिसमें उन्होंने 41 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए | अगर विराट भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे में 73 रन बना लेते है तो वो द्रविड़ के 10889 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे |

रोहित शर्मा :-

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 204 मैचों में 7859 रन बना चुके है | इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए | अगर वो चौथे वनडे में 51 रन बना लेते है तो वो अमला के 7910 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019 :- सबसे मजबूत दावेदार हो सकती है ये 5 टीमें, देखें फैक्ट्स

मोहम्मद शमी :- 

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने वनडे करियर में 62 मैचों में 26.07 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट ले चुके है | अगर वो भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मैच में 4 विकेट ले लेते है तो वेस्टइंडीज के केमार रोच के 114 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते है |

भुवनेश्वर कुमार :- 

भुवनेश्वर कुमार वनडे क्रिकेट में 103 मैचों में 35.91 की औसत से 114 विकेट ले चुके है | जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन पर 5 विकेट का रहा | चौथे वनडे में 2 विकेट लेकर इशांत शर्मा के 115 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते है |

जसप्रीत बुमराह :- 

बुमराह वनडे में 47 मैचों की 47 पारियों में में 21.71 की औसत से  82 विकेट ले चुके है | भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 मार्च को होने वाले चौथे वनडे में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान के मोहम्मद इरफ़ान के 83 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते है |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे :- टीम न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया टीम :-

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे में नाथन कुल्टर नाइल को शामिल करने में असमर्थ होंगे | वो इस समय छुट्टी पर है |

ऐसे में चौथे वनडे के लिए प्लेयिंग एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम में  नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडोर्फ में से किसी एक गेंदबाज को अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका में टीम में शामिल किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें :- IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे : ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI :-

टॉप आर्डर बल्लेबाज:- एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श

मिडल आर्डर बल्लेबाज :- ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर)

ऑल राउंडर :- पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस,  एडम ज़म्पा,

गेंदबाज :- पैट कमिंस, रिचर्डसन और नाथन लियोन |

भारतीय टीम :- 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में खेले गये तीसरे वनडे की पोस्ट मैच सेरेमनी में अगले मैच में टीम में बदलाव किये जाने के संकेत दिए थे |  ऐसे में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मैच में कुछ बदलाव किये जा सकते है |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मैच में शिखर धवन और अंबाती रायडू को आराम दिया जा सकता है | वहीं उनकी जगह लोकेश राहुल और ऋषभ पंत टीम में वापसी कर सकते है |

भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: भारत की संभावित XI :- 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे: टीम इंडिया की संभावित XI

टॉप आर्डर बल्लेबाज :- रोहित, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान)

मिडल आर्डर :- ऋषभ,  महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

ऑल राउंडर :- विजय शंकर, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा

गेंदबाज :- कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी |

आपके अनुसार भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे वनडे में क्या- क्या बदलाव किये जा सकता है ? अपनी राय कमेंट में जरुर दें|

यहाँ देखें लाइव स्कोर :- भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच लाइव स्कोरकार्ड

Comments are closed.