India vs New Zealand Test Series: प्लेयर ऑफ द सीरीज देने में हुई गड़बड़, यह खिलाड़ी था असली दावेदार [writer opinion]

India vs New Zealand Test Series 2020: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहाँ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है| हाल ही में खेली गयी वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम को टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा|

29 मार्च 2020 को भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज India vs New Zealand Test Series का दूसरे टेस्ट शुरू हुआ| इस टेस्ट को न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन जीत लिया है| पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 132 रन ही बना पायी|

वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह मात्र 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी| वहीं न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाकर इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया|

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

इसे मिला मैन ऑफ द मैच:

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने इस मैच में इस मैच में 49 रन बनाकर 5 विकेट भी लिए, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने यह मैच अपने नाम किया| इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया|

इसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज:

वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टीम साउदी ने इस सीरीज में 14 विकेट लिए और भारतीय टीम को 2-0 से मात देने में अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब दिया गया|

यह धुरंधर था प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का असली हक़दार-

kyle-jameson

मैन ऑफ द सीरीज न्यूजीलैंड के गेंदबाज टीम साउदी को दिया गया, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए है| लेकिन एक धुरंधर खिलाड़ी ऐसा भी है, इस जीत में उस खिलाड़ी योगदान टीम साउदी से भी ज्यादा था| वो है, काइल जेमिसन, जेमिसन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 2 पारियों में 93 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी लिए है| लिहाजा आंकड़ो के हिसाब से वह मैन ऑफ द सीरीज के असली दावेदार थे|

India vs New Zealand Test Series: टॉप 7 बल्लेबाज:

India vs New Zealand Test series: Top 7 batsman

टॉप 7 बल्लेबाजों में टॉम लाथम 122 रन बनाकर टॉप पर है और टॉम ब्लंडेल 117 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है| इनके अलावा मयंक अग्रवाल, पुजारा, पृथ्वी शॉ, विलियमसन और जेमिसन भी इस लिस्ट में शामिल है|

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

India vs New Zealand Test Series: टॉप 7 गेंदबाज:

India vs New Zealand Test series: Top 7 bowler

टॉप 7 गेंदबाजों में टीम साउदी 14 विकेट लेकर टॉप पर है और ट्रेंट बोल्ट 11 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर आते हैं| इनके अलावा काइल जेमिसन, बुमराह, इशांत शर्मा और शमी भी लिस्ट में है|

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

यह भी पढ़ें: –Vivo IPL 2020 Schedule: BCCI ने आईपीएल 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |