भारत vs पाकिस्तान मैन ऑफ द मैच: क्रिकेट की दुनिया में वर्तमान में चैंपियंस ट्राफी का खुमार हर दर्शक और क्रिकेट प्रेमी पर है. इसी टूर्नामेंट में आज का मैच भारत vs पाकिस्तान के बीच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान पर भारत की जीत तय हो चुकी है. इस मैच की सबसे बड़ी पारी विराट कोहली के नाम रही.
तो चलिए एक नजर डालते हैं. भारत vs पाकिस्तान मैच की हाईलाइट पर और देखते हैं कौन बना मैन द मैच और किसने खेली सबसे बड़ी पारी साथ ही कुछ रोचक रिकॉर्ड.
Table of Contents
भारत vs पाकिस्तान मैन ऑफ द मैच:

भारतीय धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 109 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाते हुए अंत में तूफानी अंदाज में अपना शतक कम्पलीट किया. वहीं इस मैच में उन्होंने 87 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ऐसे में भारत vs पाकिस्तान मैन ऑफ द मैच की ट्राफी विराट कोहली ने अपने नाम की.
भारत vs पाकिस्तान मैच हाईलाइट

पाकिस्तान पारी: 241-10 (49.4 Ov)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरू से ही भारतीय चुंगल में फंस गयी और बल्लेबाजी लेते ही वह आधा मैच हार गयी. वहीं अपने इस गलत फैसले के बाद पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं रही. पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गयी.
भारतीय गेंदबाज पहली पारी में पाकिस्तान पर हावी रहे. कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट हासिल किये. पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेली शकील ने जिन्होंने 62 रन बनाये उनके आलावा कोई भी खिलाड़ी 50 का आंकड़ा नहीं छु पाया.
भारतीय पारी: 244-4 (42.3 Ov)
वहीं 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत के बाद अपना पहला विकेट रोहित (20) के रूप में 31 के स्कोर पर खो दिया. उसके बाद कोहली और गिल ने पारी को संभाला और दूसरा विकेट गिल के रूप में गिरने तक भारतीय टीम को 100 रनों तक पहुंचा दिया.
भारतीय धुरंधर बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए कोहली भारत को मैच जीतकर लौटे. भारत की तरफ से कोहली के आलावा गिल ने 46 रनों की और श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की शानदार पारियां खेली. भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में मंत्र 4 विकेट खोकर ही 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points
यह भी पढ़ें: WPL vs IPL: Key Differences, Revenue, Viewership, and Future of India’s T20 Leagues
Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English