आईपीएल 2019, 56th मैच: KKR vs MI, देखें संभावित 11 और फैंटेसी टिप्स

KKR vs MI: आईपीएल 2019 का 56वां और अंतिम मैच आज रात 8 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा |

मुंबई की टीम इस मैच को जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी वहीं कोलकाता की टीम यह मैच जीतकर प्ले ऑफ में क्वालिफाय करने के इरादे से उतरेगी |

मुंबई की टीम इस समय चेन्नई और दिल्ली के बाद 16 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं कोलकाता की टीम 12 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है | हैदराबाद को पछाड़कर प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता को यह मैच हर हाल में अपने पक्ष में करना होगा |

अंतिम 5 मुकाबले :-

आईपीएल 2019 में अपने अंतिम 5 मुकाबलों में से मुंबई ने 3 जीते और 2 मैच हारे है वहीं कोलकाता की टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |

मुंबई इंडियंस:-

संभावित प्लेयिंग 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लेविस, सूर्यकुमार, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और बरिंदर सरन |

कोलकाता नाईट राइडर्स :-

संभावित प्लेयिंग 11 :- क्रिस लीन, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, लौकी फर्ग्युसन, संदीप वारियर और पियूष चावला |

KKR vs MI, फैंटेसी टिप्स और संभावित ड्रीम 11 :- MI vs KKR ड्रीम 11

विकेटकीपर- (क्विंटन डी कॉक)

आईपीएल 2019 में डी कॉक और कार्तिक दोनों ही शानदार फॉर्म में है लेकिन मुंबई में ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है | ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों को लंबी  पारी खेलने को वक्त नहीं मिलाता | ऐसे में डी कॉक अच्छा विकल्प हो सकते है |

बल्लेबाजी – (रोहित शर्मा, एविन लेविस, किरोन पोलार्ड, क्रिस लीन, शुभमन गिल)

बल्लेबाजों में टॉप ओर्डर के हिटर बल्लेबाजों को शामिल करना अच्छा विकल्प हो सकता है | जिसके तहत रोहित, लेविस, पोलार्ड, क्रिस लिन और शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है |

ऑलराउंडर :- (आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या )

रसेल और हार्दिक पांड्या अंतिम ओवर में तूफानी बल्लेबाजी के साथ साथ शानदार गेंदबाजी भी करने में सक्षम है ऐसे में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

गेंदबाज- (जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और पियूष चावला )

वानखेड़े स्टेडियम तेज गेंदबाजों को मदद करता है ऐसे में बुमराह और मलिंगा के अलावा पियूष चावला के रूप में एक स्पिनर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है |