आईपीएल 2019 क्वालीफायर -2, CSK vs DC मैच की संभावित प्लेयिंग 11 और फैंटेसी टिप्स

CSK vs DC के बीच विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में 10 मई को शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा | अब तक इन दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गये, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है |

आइये देखते है दोनों की संभावित प्लेयिंग 11 और मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:

CSK vs DC, आईपीएल 2019 क्वालीफायर -2

दिल्ली की टीम में धवन और पृथ्वी शॉ इस बार भी ओपन करते हुए नजर आयेंगे | वहीं मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और पंत के अलावा मार्टिन गुप्टिल भी टीम को मजबूती प्रधान कर सकते है | गेंदबाजी में अमित मिश्रा स्पिनर की भूमिका में रहेंगे वहीं ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा पर तेज गेंदबाजी का भार होगा |

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा | फाफ डू प्लेसिस और वॉटसन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी, वहीं रैना, मुरली विजय, रायडू और धोनी मिडल ओर्डर में टीम को मजबूती देंगे | रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो बतौर ऑलराउंडर लोअर मिडल आर्डर में अपने काम को अंजाम देंगे | गेंदबाजी में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर पर स्पिनर का जिम्मा होगा वहीं तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर ब्रावो का साथ देते नजर आयेंगे |

यह भी पढ़ें :- फ्लैशबैक फ्राइडे: विश्व कप 2011 के फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन

CSK vs DC की संभावित एकादश:

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, मुरली विजय, एम एस धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), अंबाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह और रविन्द्र जडेजा |

मुकाबले के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स:

विकेटकीपर (एम एस धोनी)-

आईपीएल 2019 में धोनी और ऋषभ पंत दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे है | धोनी निछले क्रम में आकर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए, ऐसे में धोनी को ड्रीम टीम में जगह मिलनी लगभग तय है |

बल्लेबाज (शिखर धवन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ)-

सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और फाफ डू प्लेसिस को शामिल किया जा सकता है वहीं रैना, अय्यर और पृथ्वी शॉ को मध्य क्रम के रूप में ड्रीम टीम में जगह मिल सकती है |

ऑलराउंडर (रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो)-

इस मैच की फैंटसी लीग में रविन्द्र जडेजा के साथ ड्वेन ब्रावो को भी जगह मिल सकती है |

गेंदबाज (हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और इशांत शर्मा)-

गेंदबाजों में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और इशांत शर्मा का चुनाव ठीक रह सकता है |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019: सभी टीमों के कप्तानी की लिस्ट, देखें कौन है सबसे सफल कप्तान

 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |