IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण: गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण, मैच टाइम, वेन्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग, मैच भविष्यवाणी और Best Dream11 टीम

IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण: गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण, मैच टाइम, वेन्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग और Best Dream11 टीम – आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा, जिसके लिए ठीक 7 बजे टॉस किया जाएगा.

आईपीएल के उद्घाटन मैच में एक तरफ जहाँ गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स है जो हर हाल में यह मैच जीतकर होम ग्राउंड पर खाता खोलना चाहेगी, वहीं दूसरी और आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी. चेन्नई अब तक 4 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है और इस बार उसका टारगेट पांचवी बार खिताब जीतकर मुंबई की बराबरी करने पर रहेगा.

यह भी पढ़ें IPL 2023 Live telecast | IPL 2023 लाइव प्रसारण: कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण?

तो आइये एक नजर डालते IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण, मैच टाइम, वेन्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग और Best Dream11 टीम पर

IPL 2023 1st Match GT vs CSK (गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स)

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच डिटेल्स

मैचगुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK)
टाइम7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू / ग्राउंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
गुजरात टाइटन्स कप्तानहार्दिक पंड्या
चेन्नई सुपर किंग्स कप्तानमहेंद्र सिंह धोनी

IPL 2023 का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अह्म्दाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स वेन्यू [GT vs CSK 2023 venue]- इस मैच के लिए अहमदाबाद सिटी को मेजबान बनाया गया जो की गुजरात टाइटन्स की होम ग्राउंड है

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स वेन्यू [GT vs CSK 2023 stadium] – आईपीएल का यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. कुछ साल पहले ही अहमदाबाद में बनकर तैयार हुए इस सबसे बड़े स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम से बदलकर नरेन्द्र मोदी के नाम कर दिया गया.

यह भी पढ़ें Latest IPL 2023 schedule (आईपीएल 2023 शेड्यूल)- BCCI ने किया आईपीएल 2023 शेड्यूल का ऐलान, देखें वेन्यू , IPL 2023 टाइम टेबल, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और आईपीएल 2023 संभावित विनर के दावेदार

IPL 2023 GT vs CSK, IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण, गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड [CSK vs GT Head to head]

मैच खेले2
गुजरात टाइटन्स ने जीते2
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते0

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 2 ही बार आमने सामने आई. और दोनों ही बार गुजरात टाइटन्स को जीत मिली वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक जीत के इंतजार में है. बता दें की आईपीएल 2022 में ही बीसीसीआई ने दो नयी टीमों को शामिल किया था, जिसमें गुजरात और लखनऊ टीमें थी.

यह भी पढ़ें IPL 2023 Live Streaming free: Where & How to watch IPL Live Streaming free worldwide. Get IPL 2023 live broadcast channel list

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण ( IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण)

आईपीएल के टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है, वहीं डिजिटल राईट Viacom18 के पास है, ऐसे में आईपीएल के सभी मैचों का लाइव प्रसारण Star Sports टीवी चैनल पर 14 भाषाओँ में देखने को मिलेंगे

लाइव स्ट्रीमिंग- आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर फ्री में की जायेगी. Viacom18 के पास लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार है, जिसने Jio के साथ अनुबंध किया है. इसके अलावा इसका लाइव स्ट्रीमिंग Dinsey+ Hotstar, Voot, Fancode आदि एप पर भी उपलब्ध रहेगा.

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें IPL 2023 Live telecast | IPL 2023 लाइव प्रसारण: कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण?

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयिंग 11 [ GT vs CSK 2023 playing 11 ]

गुजरात टाइटन्स प्लेयिंग 11

टीम- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयिंग 11

टीम- डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना.

यह भी पढ़ें [ IPL 2023 CSK Team ]- आईपीएल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स टीम, प्लेयर लिस्ट, कप्तान, शेड्यूल और वेन्यू डिटेल्स

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम 11 टीम ( GT vs CSK Dream11 Team )

विकेटकीपर- डेव्हन कॉनवे (Devon Conway),

बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड, केन विलियमसन, शुभमन गिल

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोईन अली और बेन स्टोक्स.

गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, मुकेश चौधरी


IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स टिकट प्राइस ( GT vs CSK 2023 tickets price )

गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स टिकट प्राइस– IPL 2023 GT vs CSK 2023 मैच की टिकट प्राइस अलग अलग के लिए अलग अलग है, इस मैच के लिए 800 से लेकर 4500 तक की टिकट भी उपलब्ध है. इसकी प्राइस लिस्ट नीचे दी गयी है.

Ticket rate

  • 800 Rs
  • 1000 Rs
  • 1500 Rs
  • 2000 Rs
  • 4500 Rs

यह भी पढ़ें [ IPL 2023 GT Team ]- आईपीएल 2023 गुजरात टाइटन्स टीम, कप्तान, प्लेयर लिस्ट तथा प्राइस, मालिक, शेड्यूल और वेन्यू डिटेल्स

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स टिकट बुकिंग (GT vs CSK 2023 Tickets booking)

गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स टिकट बुकिंग– IPL 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है, इस मैच की टिकट बुकिंग TBA (Travel Booking Agent) और Paytm Insider पर किया जाएगा


IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच भविष्यवाणी (IPL 2023 GT vs CSK prediction)

गुजरात टाइटन्स जीतेगी मैच- IPL 2023 गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच भविष्यवाणी- इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170+ का स्कोर बनाएगी. वहीं बाद में खेलने वाली टीम मैच को जीतेगी. अब तक के रिकॉर्ड के हिसाब से यह पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है, इस पर औसत स्कोर 182 रनों का रहता है.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाला यह मैच अहमदाबाद में होगा, और गुजरात टाइटन्स को होम ग्राउंड का बेनिफिट मिलेगा, वर्तमान टीम की स्ट्रेंग्थ के हिसाब से भी देखें तो यह मैच गुजरात टाइटन्स पाले में जाता है ऐसे में गुजरात टाइटन्स इस मैच में विजय रहेगी.

यह भी पढ़ें – आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण, मीडिया राईट, टीवी चैनल

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

87 / 100