IPL 2023 Match 20, RCB vs DC Live telecast: RCB vs DC लाइव प्रसारण, मैच टाइम, Best Dream11, प्लेयिंग 11 और मैच भविष्यवाणी – आईपीएल 2023 को शुरू हुए 15 दिन हो चुके है, अब तक इसमें 19मैच खेले जा चुके है, वहीं 20वां मैच आज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल की ताजा अंक तालिका में दोनों ही टीमों की स्थिति बुरी है. और उन्हें इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आगामी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो जाता है.
आइये एक नजर डालते है IPL 2023 Match 20, RCB vs DC Live telecast: RCB vs DC लाइव प्रसारण, मैच टाइम, Best Dream11, प्लेयिंग 11 और मैच भविष्यवाणी पर-
IPL 2023 Match 20 RCB vs DC
RCB vs DC मैच टाइम
मैच: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स
दिनांक: 15 अप्रैल 2023
समय: 3:30 PM (IST)
वेन्यू / ग्राउंड: M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड
मैच खेले: 27
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीते: 16
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते: 10
IPL 2023 Match 20 RCB vs DC Live telecast (RCB vs DC लाइव प्रसारण)

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव प्रसारण- RCB और DC के बीच होने वाले मैच के लाइव प्रसारण के अधिकार Disney+ Star के पास है, ऐसे में भारत रॉयल चल्लान्गेर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव प्रसारण टीवी चैनल Start Sports 1, Start Sports 1 HD, Start Sports 3, Start Sports 3 हिंदी और इनके HD चैनल पर अलग अलग क्षेत्र की कुल 12 भाषाओं में किया जाएगा.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्ट्रीमिंग- आईपीएल के डिजिटल मीडिया राईट Viacom18 के पास है जो रिलायंस की ही एक कंपनी है, ऐसे में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Cinema पर Free देख सकते है.
RCB vs DC मैच पिच रिपोर्ट
RCB और DC का यह मैच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में होने जा रहा है. इसकी पिच अधिकतर बल्लेबाजी अनुकूल रहती है. ऐसा माना जाता है की इस मैदान पर कोई भी टारगेट सुरक्षित नहीं है, इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरू से ही तूफानी बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा अच्छा रहता है, इससे उन्हें बल्लेबाजी के लिए एक लक्ष्य मिल जाता है जो वह बाद में खेलकर कवर कर लेते है.
RCB vs DC संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) संभावित प्लेयिंग 11:
टीम- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज
दिल्ली की राजधानियाँ (DC) संभावित प्लेयिंग 11:
टीम- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, रिपल पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English