क्या टी-20 में विराट कोहली और धोनी से खतरनाक कप्तान है रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग उठी थी| हालाकिं उसके बाद हुए वेस्टइंडीज सीरीज में विराट कोहली ने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम को सभी मैचों में जीत दिलाई| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कोहली को कप्तान बनाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या टी-20 में विराट कोहली और धोनी से खतरनाक कप्तान रोहित शर्मा है या नहीं ?

दक्षिण अफ्रीका कुछ दिनों बाद भारत दौरे पर होगी, जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेले जायेंगे| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है|

क्या टी-20 में विराट कोहली और धोनी से खतरनाक कप्तान रोहित शर्मा है ?

महेंद्र सिंह धोनी:क्या टी-20 में विराट कोहली और धोनी से खतरनाक कप्तान है रोहित शर्मा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 से 2016 के बीच 72 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 41 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| धोनी अपनी कप्तानी में 56.94 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब हुए|

विराट कोहली:विराट कोहली

विराट कोहली 2017 से अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है| उन्होंने इस दौरान 25 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 60% मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब हुए|

यह भी पढ़ें:- एशेज2019: ICC निष्पक्ष अंपायरिंग के नियम पर दोबारा विचार करें-पोंटिंग

रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाए है| रोहित विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान सँभालते है| उन्होंने 15 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 12 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुए| जबकि मात्र 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| रोहित शर्मा 80% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होते है|

 

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |