Lanka premier league 2022 मैन ऑफ द सीरीज: Top-3 प्लेयर, जिनके बीच छिड़ी है बड़ी जंग
Lanka premier league 2022 मैन ऑफ द सीरीज: श्रीलंका में इस समय लंका प्रीमियर लीग चल रही है, जिसके लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. हाल ही में जाफना किंग्स vs केंडी फाल्कन के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया.
पहले क्वालीफायर को जीतकर जाफना किंग्स लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुँच चुकी है, वहीं केंडी फाल्कन ने दूसरे क्वालीफायर के लिए जगह बना ली है.
कोलम्बो स्टार्स vs गेल ग्लैडिएटर के बीच होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला बारिश होने की वजह से देर से शुरू हो रहा है. एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में केंडी फाल्कन से भिड़ेगी और फिर एक टीम फाइनल के लिए जायेगी. वहीं एलिमिनेटर हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी.
इस आर्टिकल में हम उन टॉप-3 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर नजर जो Lanka premier league 2022 मैच ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है.
Lanka premier league 2022 मैन ऑफ द सीरीज:
#1 अविष्का फ़र्नांडो
मैच: 8
रन: 268
औसत: 38.29
श्रीलंका के अविष्का फ़र्नांडो लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खलते है. इस सीजन में उन्होंने 8 मुकाबले खेले है. जिसमें 38.29 की औसत से 268 रन बनाये.
अपने इस सफ़र में उन्होंने 28 चौके और 5 छक्के भी लगाए. अविष्का Lanka premier league 2022 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में फ़िलहाल सबसे उपर है.
#2. आंद्रे फ्लेचर
मैच: 7
रन: 264
औसत: 52.80
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर लंका प्रीमियर लागू में केंडी फाल्कन की तरफ से खेलते है. फ्लेचर ने इस टूर्नामेंट में 52 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 264 रन बनाए.
फ्लेचर इस दौरान 29 चौके और 11 छक्के लगा चुके है. वह Lanka premier league 2022 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दूसरे स्थान पर है और फ़र्नांडो को कड़ी टक्कर दे रहे है.
#3. कार्लोस ब्रेथवेट:
मैच: 7
विकेट: 17
4 विकेट- 2 बार
वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट लंका प्रीमियर लीग में केंडी फाल्कन की तरफ से खेलते है. उन्होंने इस सीजन में कुल 7 मैच खेले, जिसमें 8.65 की किफायती औसत से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट भी लिए थे.
यह भी पढ़ें: Latest BBL 2022 Points Table: Who will be the winner of Big Bash League 2022?
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
For more visit cricbuzz.com