“मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया ने इमरान खान से मांगी मदद

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कानेरिया इन दिनों चर्चा में है| उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद की गुहार लगाई है| “मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया ने इमरान खान को कहा और मदद करने की अपील की|

उन्होंने आगे लिखा- “अभी भी मुझे कोई सहायता नहीं मिली है। पाकिस्तान में बाकी कई क्रिकेटरों की समस्या सुलझायी जा चुकी है। एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए सबकुछ किया है और मुझे इस पर गर्व है, लेकिन अभी जरूरत की घड़ी में मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान से मुझे सहायता मिलेगी।”

"मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है"- दिनेश कनेरिया
“मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया

39 वर्षीय दानिश कानेरिया, अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिन्दू खिलाड़ी थे| जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपने करियर में 61 टेस्ट मैच खेले जिसमें 261 विकेट हासिल किये| इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 15  विकेट हासिल किये|

दानिश कानेरिया को इंग्लिश क्लब एसेक्स की तरफ से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन किया गया था| उन्होंने कहा कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए पाकिस्तान और विश्वभर के दिग्गज खिलाड़ियों और हस्तियों से बात कि लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी|

यह भी आईपीएल पढ़ें- ऑक्शन: 2020 आईपीएल नीलामी में ख़रीदे गये सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

“मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है”- दिनेश कनेरिया

 

दानिश कनेरिया ने लिखा – “बहुत सारे क्रिकेटरों के मामले सुलझ गये है| लेकिन मुझे अभी तक किसी से भी मदद नहीं मिली और न ही मेरा मामला थमने का नाम ले रहा है|”

” मुझे इस समय पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ियों की मदद की आवश्यकता है जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अन्य देशों के बोर्ड से मेरा निवेदन है कि वह आगे आये और मुझे इस दलदल से बाहर निकाले|”

 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और तेज गेदबाज शोएब अख्तर के द्वारा किये गये कॉन्फेशन की सरहाना की और कहा कि जो भी उन्होंने कहा वह 100% सच है| और उन्होंने एक बहादुरी भरा स्टेप लिया है|

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने कुछ समय पहले एक विडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कानेरिया को धार्मिक उत्पीड़न का शिकार बताया| उन्होंने अपने विडियो में बताया कि दिनेश को हिन्दू होने की वजह से बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था| टीम के खिलाड़ी उनके साथ खाना खाना भी पसंद नहीं करते थे|

दानिश कानेरिया ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा -” समाज में कुछ लोग ऐसे है जो विरोध करते हैं, लेकिन लोगों का मेरे प्रति प्यार कम नहीं हुआ है, मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूँ और विरोधों को नजरंदाज कर देता हूँ|”

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |