टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

न्यूजीलैंड टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 की यह भारत की पहली सीरीज है. इस आर्टिकल में हम टेस्ट क्रिकेट में 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों का आंकलन करने जा रहे है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा. अंतिम दिन तक चले इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी थी. और जीत के बहुत करीब थी. लेकिन अंतिम दिन चल रही लाइट की प्रॉब्लम के चलते मैच को ड्रा कर दिया.

यह भी पढ़े टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में नंबर 2 चौंकाने वाला

टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

 1. रविचंद्रन अश्विन :

मैच: 7

पारि:  14

आवेर : 334.4

रन: 802

विकेट: 44

भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन  टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में  टाॅप पर स्थित है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में  7  मैचों की 14 पारियों में कुल 44 विकेट झटके है. वहीं टेस्ट क्रिकेट 2021 में एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/61 है.

2.शाहीन अफरीदी  :

मैच: 8

पारि:  15

आवेर : 273.5

रन: 768

विकेट: 44

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज   शाहीन  अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में  8  मैचों की 15 पारियों में कुल 44   विकेट झटके है .वहीं शाहीन  अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/51 है.
3.हसन अली :

मैच: 7

पारि:  14

आवेर : 201.3

रन: 622

विकेट: 39

 पाकिस्तानी टीम के खतरनाक गेंदबाज हसन अली ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में  7 मैचों की 14 पारियों में कुल 39   विकेट झटके हैं. वहीं हसन अली ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में एक पारी में  27 रन देकर 5 विकेट लिए . जो की उनका  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

4.अक्षर पटेल:

टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट: Axar Patel
टेस्ट क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट: Axar Patel

मैच: 4

पारि:  8

आवेर : 182.4

रन: 371

विकेट: 33

भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज अक्षर पटेल  इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्थित है। अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में  4  मैचों की 8 पारियों में कुल 33 विकेट झटके है. वहीं टेस्ट क्रिकेट 2021 में एक पारी में  38 रन देकर 6 विकेट लिए. जो की उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  है.

यह भी पढ़ें: भारत vs न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज 2021 मैन ऑफ द सीरीज में कौन है आगे

5.जेम्स एंडरसन:

मैच: 10

पारि:  18

आवेर : 337.5

रन: 749

विकेट: 32

इंग्लैंड के  तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में  10  मैचों की 18 पारियों में कुल 32   विकेट हैं. वहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट 2021 में एक पारी में  40 रन देकर 6 विकेट लिए. जो की  उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  है.

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.