T20 world cup 2021 में सबसे ज्यादा रन: देखें टॉप-10 में कौन है बेस्ट

आज के इस आर्टिकल में हम T20 world cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के आंकलन करेंगे और देखेंगे कौन है सबसे खतरनाक? जैसा की आप जानते हैं T20 world cup का आगाज 17 अक्टूबर से हो चूका है. क्वालीफायर मुकाबले के बाद सुपर 12 के ग्रुप -1 में 11 और सुपर 12 के ग्रुप 2 में 7 मैच खेले जा चुके हैं.

आगे बढ़ने से पहले हम बता दें कि भारतीय टीम अब तक खेले गये तीनों मैचों में हारकर वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान 3 मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर है और उसके अगले राउंड में क्वालिफाय करने का मौका है.

यह भी पढ़ें: ICC T20 world cup 2021 live streaming free & paid and TV channel list

ताजा अंक तालिका में ग्रुप-1 में इंग्लैंड 8 अंको के साथ टॉप पर और दक्षिण अफ्रीका 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप-2 में पाकिस्तान 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ टॉप पर और न्यूजीलैंड 4 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पायी है.

T20 world cup 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट:

S.No. Player Matches Average Runs
1. Jos Buttler 4 214.00 214
2. Mohammad Rizwan 4 99.50 199
3. Babar Azam 4 66.00 198
4. Pathum Nissanka 7 24.29 170
5. Charith Asalanka 5 40.75 163
6. Mohammad Naim 6 26.17 157
7. Bhanuka Rajapaksa 7 38.75 155
8. Mahmudullah 7 30.60 153
9. Mushfiqur Rahim 7 23.83 143
10. David Wiese 6 47.33 142
T20 world cup 2021 most runs

#1. जोस बटलर: T20 World cup 2021 में सबसे ज्यादा रन:

T20 World cup 2021 में सबसे ज्यादा रन: Jos Buttler
Jos Buttler ने बनाए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

Jos The Boss

इंग्लैंड के इस धुरंधर बल्लेबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 214 की खतरनाक औसत से 214 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर है.

जोस बटलर इस टूर्नामेंट में अब तक 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101* और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली जो कि इस सीरीज में उनकी बेस्ट पारियां हैं.

यह भी पढ़ें: T20 world cup 2021 के बाद T20I की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली- विराट कोहली का बड़ा बयान

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.

74 / 100