T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज: यह भारतीय है ख़िताब का प्रबल दावेदार, देखें टॉप 5

T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज: यह भारतीय है ख़िताब का प्रबल दावेदार, देखें टॉप 5 खिलाड़ी जो है टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल.

वर्तमान में अमेरिका में चल रहा टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव में है, जहाँ लीग मैच और सुपर 8 मैच समाप्त होने के बाद अब सबकी नजरें सेमीफाइनल पर है.

यह भी पढ़ें: Who Was the Captain of the Indian Cricket Team in the ICC World Cup 1983? | Kapil Dev biography

बता दें की एक महीने लम्बे चले इस टूर्नामेंट में अब वो मोड़ आ गया है, जहाँ से फाइनल का सफर शुरू होता है. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.

जैसे जैसे वर्ल्ड कप फाइनल पास आ रहा है. T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब पाने के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों में होड़ देखने को मिल रही है.

आज इस आर्टिकल में हम देखें कौन है T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज के असली हक़दार, साथ ही देखेंगे टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट जो कभी भी पासा पलट सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World cup 2024 ank talika: ताजा ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 अंक तालिका में कौनसी टीम है टॉप पर | कौन बनेगी चैंपियन | देखें एनालिसिस

T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज के असली हक़दार

टॉप 2 गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर नजर डालें तो पायेंगे की गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों में ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी पहले स्थान पर है. लेकिन क्यूंकि अफगानिस्तान टीम बाहर हो चुकी है तो ऐसे में उनके बाद आने वाले खिलाड़ियों के पास यह ख़िताब पाने के लिए 2 और मैच मिल जायेंगे.

मैन ऑफ द सीरीज की असली लड़ाई भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच चल रही है. लेकिन ताजा आंकड़ों में अर्शदीप सिंह भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज | टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैन ऑफ द सीरीज | T20 World Cup 2024 Man of the Series

अर्शदीप सिंह बनेंगे मैन ऑफ द सीरीज: भारतीय गेंदबाजो अर्शदीप सिंह ने मात्र 6 मैचों में 11 की औसत से शानदार गेंदबाजो करते हुए 11 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन मात्र 9 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Live Prasaran: टी20 विश्व कप 2024 लाइव प्रसारण, टीवी चैनल | टी-20 वर्ल्ड कप 2024 लाइव स्ट्रीमिंग, मीडिया राइट्स, शेड्यूल और टीम

आइये एक नजर डालते हैं टॉप 3 गेंदबाज और बल्लेबाजों की लिस्ट पर जो इस दौड़ में शामिल है.

T20 World Cup 2024 मैन ऑफ द सीरीज में शामिल टॉप 6 खिलाड़ी

टॉप 6 बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर नजर डालें टॉप 4 खिलाड़ी अफगानिस्तान के हैं. लेकिन वो टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुँच सकी इसलिए उनके खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिलना लगभग ना मुमकिन सा लगता है.

टॉप 3 बल्लेबाज

#1. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (AFG):

Match7
Runs281
Average40.14
100s0
50s3

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं. जिसमें 40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बना चुके हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर है. लेकिन उनके मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब पाने की सम्भावना उनकी टीम के बाहर हो जाने की वजह से कम हो गयी है.

#2. ट्रेविस हेड (AUS):

Match7
Runs255
Average42.50
100s0
50s2

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में बने हुए हैं. वह अर्शदीप सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फ़िलहाल वह अर्शदीप सिंह आगे नजर आतें हैं.

ट्रेविस हेड ने अब तक 7 मैच खेले जिसमें 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाये, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है.

#3. इब्राहिम जादरान (AFG):

Match7
Runs229
Average32.71
100s0
50s2

अफगानिस्तान के ही बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 7 मैचों में 229 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है. वह अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं.

टॉप 3 गेंदबाज

#1. फजलहक फारूकी (AFG)

Match7
Wickets16
Average9.31
BBI (बेस्ट प्रदर्शन)5/9

अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 7 मैच खेले जिसमें 16 विकेट लेकर वह मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में टॉप पर आ गये. लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं ले पायी. ऐसे में अर्शदीप सिंह के पास उन्हें पीछे छोड़ना आसन हो गया.

#2. अर्शदीप सिंह (IND)

Match6
Wickets15
Average11.86
BBI (बेस्ट प्रदर्शन)4/9

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह 6 मैचों में 15 विकेट लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैन ऑफ द सीरीज के असली दावेदार बने बैठे है. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज से मात्र 1 विकेट की दुरी पर है. और उनके पास अभी तक 2 और मैच पड़े हैं. ऐसे में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब उन्हें मिलना तय है.

#3. रशीद खान (AFG)

Match6
Wickets14
Average12.21
BBI (बेस्ट प्रदर्शन)4/17

अफगानिस्तान के गेंदबाज रासिद खान टॉप 3 गेंदबाजों की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इस सीजन में कुल 14 विकेट हासिल किये. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

88 / 100