T20 world cup 2024 Final: इंडिया वर्ल्ड कप जीत की ख़ुशी के बीज आई दो बुरी खबरें, जिससे दहल गया भारतीय क्रिकेट

T20 world cup 2024 Final: इंडिया वर्ल्ड कप जीत की ख़ुशी के बीज आई दो बुरी खबर, जिससे दहल गया भारतीय क्रिकेट– भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया.

भारतीय टीम इससे पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. जिसके बाद अब जाकर भारतीय टीम को जीत मिली. उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाया तो इस बार यह कारनामा रोहित शर्मा ने दोहराया.

भारतीय भारतीय बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहली बार टीम इंडिया को आईसीसी की बड़ी ट्राफी में जीत मिली है.

भारतीय टीम और हर भारतीय क्रिकेट फैन्स इस चीज की खुशियाँ मना ही रहे थे. कि दो बुरी खबरें आई जिसने पुरे क्रिकेट जगत को हिलकर रख दिया. भारत के आलावा दुनिया के कई क्रिकेटर इस खबर के बाद सदमें में चले गये.

आइये एक नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल (T20 world cup 2024 Final) मैच की हाईलाइट पर और बाद में हम उस बात पर आयेंगे की क्या है वो दो बुरी खबरें:

T20 world cup 2024 Final

भारतीय पारी: 176-7 (20 Over)

29 जून 2024 को ठीक 8 बजे रोहित और मार्करम टॉस करने मैदान पर आये. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. एक तरफ रोहित मार रहे थे तो दूसरी और कोहली उनका साथ दे रहे थे. अच्छी और तेज शुरुआत के बाद 23 रन पर भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया. रोहित मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित के बाद और सूर्यकुमार के आउट होने गये इससे भारतीय टीम बैकफूट पर आ गयी.

लेकिन दुसरे छोर से विराट कोहली ने पारी को संभाला और अक्सर पटेल और कोहली की बड़ी साझेदारी ने टीम को 106 तक पहुँचाया और बाद में अक्स़र पटेल 47 रन बनाकर रन आउट हो गये.

विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाकर टीम 166 रनों तक पहुंचा दिया. बचा हुआ काम शिवम् दुबे ने किया. उन्होंने 16 गेंदों में 27 रन ठोके. भारतीय टीम ने 20 ओवर होने तक 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए.

दक्षिण अफ्रीका पारी: 169-8 (20 Over)

177 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने 39, स्टब ने 31, क्लासेन ने 52 और मिलर ने 21 रन जोड़े. अन्य बल्लेबाज दहाई का स्कोर भी टच नहीं कर पाए.

स्टब का तीसरा विकेट गिराने के बाद क्विंटन का साथ देने उतरे. क्लासें ने डी कॉक के साथ शानदार साझेदारी की और एकबार तो मैच अपने पक्ष में करने में कामयाब हुए. लेकिन 106 पर डी कॉक और 151 पर क्लासेन के आउट होने के बाद टीम बिखर गयी और भारतीय टीम ने जबदस्त वापसी की.

क्लासेन ने इस मैच में 27 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के लगाकर टीम को वापस गेम में लाये लेकिन जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 192.59 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाये.

मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली

विराट कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 76 रन बनाये और अपनी टीम को चैंपियन बनाया लिहाजा उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.

मैन ऑफ द सीरीज: जसप्रीत बुमराह

वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए. वह भले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नम्बर पर रहे लेकिन उनके विकेट ने भारतीय टीम को फाइनल में शानदार जीत दिलाई जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब दिया गया.

इंडिया वर्ल्ड कप जीत की ख़ुशी के बीज आई दो बुरी खबरें

#1. विराट कोहली ने लिया सन्यास:

Virat Kohli T20 | CWC23: भारत vs ऑस्ट्रेलिया हाईलाइट| भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैन ऑफ द मैच | IND vs AUS मैन ऑफ द मैच | Sachin vs virat: Who is the ultimate King of cricket, 10 key differences- comparison with stats | Sachin Tendulkar vs Virat Kohli | विराट कोहली ने लिया सन्यास

विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विराट कोहली संन्यास की घोषणा ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत के बाद विराट कोहली ने सन्यास ऐलान किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह एक “खुला राज” था और भले ही भारत हार जाता, तब भी वह संन्यास लेने वाले थे. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को अब मौका दिया जाना चाहिए.

इस सीजन विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने फाइनल में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पूरे टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली और वह फॉर्म में नजर आए.

अगर हम उनके पूरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को देखें, तो वह दिग्गजों में से एक रहे हैं. 4000 से अधिक रन बनाकर वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके नाम पांच शतक भी दर्ज हैं, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण हैं। उन्होंने मैदान पर कई यादगार पारियां खेली हैं और भारतीय टीम की कई यादगार जीत में अहम भूमिका निभाई है.

#2. रोहित शर्मा ने लिया सन्यास:

Rohit Sharma double century - वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक | विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक | वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक | રોહિત શર્માએ ફટકારી સદી | रोहित शर्मा ने लिया सन्यास
Rohit Sharma double century – वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक | रोहित ने शानदार लगाया शतक

रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पूरे क्रिकेट जगत के लिए अप्रत्याशित थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक फाइनल जीत के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। बाद में उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने पहले ही ले लिया था, बस वो भारत की चैंपियन बनने का इंतजार कर रहे थे. उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट पर अब उनका पूरा ध्यान देना मुश्किल होगा और युवा प्रतिभाओं को मौका मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

91 / 100