एशेज सीरीज 2021 लाइव प्रसारण और शेड्यूल, जानें कब और कहाँ होगा लाइव प्रसारण

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में क्रिकेटफैंस के मैन में उसके लाइव प्रसारण और शेड्यूल को लेकर बहुत सवाल है. इस आर्टिकल में हम एशेज सीरीज 2021 लाइव प्रसारण और शेड्यूल के बारे में दर्शकों को अवगत करवाने जा रहे है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज 2021-22 में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जानें है. जिसका 8 दिसंबर को हो चूका है. इसका अंतिम टेस्ट मैच 14-18 जनवरी 2022 के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिग बैश लीग 2021 लाइव प्रसारण: कब और किस चैनल पर आयेंगे मैच?

एशेज सीरीज 2021:

द एशेज सीरीज 2021 शेड्यूल:

DateVenueTime
December 8-12The Gabba, Brisbane7:00 p.m. ET
December 16-20Adelaide Oval, Adelaide11:00 p.m. ET
December 26-30Melbourne Cricket Ground, Melbourne6:30 p.m. ET
January 5-9, 2022Sydney Cricket Ground, Sydney6:30 p.m. ET
January 14-18, 2022Optus Stadium, Perth*9:30 p.m. ET

लाइव प्रसारण:

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज 2021 लाइव प्रसारण के अधिकार Fox Sports ने हासिल किये हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में Fox Sports पर इसका लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग 2021 लाइव प्रसारण: कब और किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

भारत में किस चैनल पर किया जाएगा एशेज सीरीज 2021 का लाइव प्रसारण?

भारत और भारतीय उपमहाद्वीप (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, बर्मा, मॉरीसस, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) में  एशेज सीरीज का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Ten 1 और Sony Ten 3 पर किया जाएगा.

वहीँ एशेज सीरीज 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में SONY Liv ऐप पर देखने को मिलेगी. एंड्राइड और आई ओ एस यूजर प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से Sony Liv ऐप डाउनलोड कर एशेज सीरीज 2021 लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

अन्य देशों में लाइव प्रसारण और TV चैनल लिस्ट:

CountryTV Channel
India & Sub Continent Sony Six, Sony Ten 1 and Sony Ten 3
New ZealandSKY Sports NZ
UKBT Sports
AustraliaFox Sports, Channel 7
South AfricaSuper Sports
CanadaATN Cricket Plus (Asian Television Network), CBN
USAWillow TV
CarribeanSports Max
Live StreamingSony Liv (India), Kayo Sports, Foxtel
The Ashes 2021-22 Live Telecast TV Channel List

यह भी पढ़ें: Abu Dhabi T10 League 2021 लाइव प्रसारण: भारत में किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.