आईपीएल में 5000 रन बनाने के करीब है यह तीन बल्लेबाज

आईपीएल करियर में सुरेश रैना और विराट कोहली पहले ही 5000 का आंकड़ा पार कर चुके है | आईपीएल 2019 का आधे से ज्यादा सफर तय हो चुका है। ताजा अंक तालिका में चेन्नई की टीम 11 में से 8 में जीत पर 16 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है ।

इस समय हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और दिल्ली के शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वहीं रोहित शर्मा के लिए यह सीजन ठीक ठाक रहा, ये तीनों बल्लेबाज अपने आईपीएल करियर में 5000 रन बनाने के करीब पहुंच चुके हैं ।

आइए एक नजर डालते हैं इनके आईपीएल करियर पर:

#1 रोहित शर्मा :-

रोहित शर्मा आईपीएल करियर रोहित शर्मा का आईपीएल 2019 का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है | इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 228 रन बनाए, रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली और रैना के बाद तीसरे स्थान पर आते हैं ।

अपने आईपीएल करियर में रोहित शर्मा ने 182 मैच खेले, जिनकी 177 पारियों में 31.47 की औसत से 4721 रन बनाए, इस दौरान 407 चौके और 197 छक्के की मदद से 1 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए, रोहित शर्मा को 5000 रन पूरे करने के लिए 279 रनों की और आवश्यकता है |

#2 डेविड वार्नर :-

हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2019 में शानदार फॉर्म में चल रहे है, इस सीजन में 10 मैचों में 71.75 की औसत से 574 रन बनाकर वार्नर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर है |

डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में 124 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 42.87 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4588 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 43 अर्धशतक भी लगाए, डेविड वार्नर आईपीएल में 5000 रन पूरे करने से मात्र 412 रन दूर है |

#3 शिखर धवन :-

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं, इस आईपीएल में शिखर धवन 11 मैचों में 40.10 की औसत से 401 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठे स्थान पर है |

शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले, जिनकी 153 पारियों में उन्होंने 33.78 की शानदार बल्लेबाजी औसत 510 चौके और 93 छक्कों की मदद से 4459 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक भी बनाए, लेकिन शतक लगाने में वो अभी तक असफल रहे । शिखर धवन को आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 541 रनों की और जरूरत है |