विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज: विश्व कप 2019 के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है | इस बार विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है | इंग्लैंड की टीम अभी तक एक भी विश्व कप का ख़िताब नहीं जीत पायी है, ऐसे में इस बार स्वदेश में होने वाले इस टूर्नामेंट का वो पूरा फायदा उठाना चाहेगी |

भारतीय टीम अब तक 2 बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है, एक बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और दूसरी बार 2011 में एम एस धोनी की कप्तानी में यह ख़िताब जीत चुकी है | इस बार भी धोनी विश्व कप टीम का हिस्सा रहेंगे लेकिन वो विकेटकीपर की भूमिका में होंगे, जबकि विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे |

बीसीसीआई विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर दिया है, विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा, भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी |

आज हम बात करेंगे विश्वकप में सबसे ज्यादा बार 4 और अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों की, आइये देखते है कौन है सबसे आगे:

#1 आशीष नेहरा आशीष नेहरा: विश्व कप में 4+ विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 24 जून 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया, उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 30 मार्च 2011 पाकिस्तान के खिलाफ खेला | नेहरा विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में पहले स्थान पर है |

आशीष नेहरा ने अपने 10 साल के वनडे करियर में 120 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4981 रन देकर 31.72 की औसत से 157 विकेट हासिल किये, उनके एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 6 विकेट लेना है |

विश्व कप में आशीष नेहरा ने कुल 12 मैच खेले, जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 92.5 ओवर डाले और 409 रन देकर 18 विकेट लेने में सफल रहे | आशीष नेहरा विश्व कप में 2 बार 4 से अधिक विकेट लेने में कामयाब रहे | विश्व कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा |

#2 जवागल श्रीनाथजवागल श्रीनाथ: विश्व कप में 4+ विकेट

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 18 अक्टूबर 1991 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की, उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 23 मार्च 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला | श्रीनाथ विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है |

जवागल श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर में कुल 229 मैच खेले, जिनकी 227 पारियों में उन्होंने 8847 रन देकर 28.08 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 315 विकेट लिए | वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा, अपने वनडे करियर में श्रीनाथ 7 बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे |

विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने कुल 34 मैच खेले, जिनकी 33 पारियों में उन्होंने 283.2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 27.81 की औसत से 44 विकेट लेने में सफलता हासिल की, इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 से अधिक विकेट लेने में सफलता हासिल हुई |

#3 उमेश यादव उमेश यादव: विश्व कप रिकॉर्ड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर का डेब्यू किया, उन्होंने 24 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला | उमेश यादव विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर है |

उमेश यादव ने वनडे क्रिकेट में 75 मैच खेले, जिनकी 73 पारियों में उन्होंने 3565 रन देकर 33.63 की औसत से 106 विकेट लिए | वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा, उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया |

विश्व कप में उमेश यादव ने अब तक मात्र 8 मैच खेले है , जिनकी 8 पारियों में उन्होंने 64.2 ओवर डाले जिसमें 5 मैडन भी शामिल है, इस दौरान उन्होंने 321 रन देकर 17.83 की औसत से 18 विकेट हासिल किये, विश्व कप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा, जिसमें उन्होंने 2 बार 4 से अधिक विकेट लेने में सफलता हासिल की |

#4 युवराज सिंह युवराज सिंह: विश्व कप में 4+ विकेट

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप में 23 मैच खेले, जिनकी 14 पारियों में उन्होने 92.3 ओवर डाले, जिसमें युवराज 462 रन देकर 23.10 की औसत से 20 विकेट लेने में कामयाब रहे, इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा, विश्व कप में युवराज सिंह ने 2 बार 4 से अधिक विकेट लिए | युवराज विश्वकप में 4+ विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में चौथे स्थान पर है |

#5 रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन: विश्व कप में 4 से अधिक विकेट

भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विश्व कप में 10 मैच खेले, जिनकी 10 पारियों में उन्होंने 97 ओवर डाले, जिसमें 423 रन देकर 24.88 की औसत से 17 विकेट लिए | विश्व कप में अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा, इस दौरान रविचंद्रन अश्विन को 1 बार 4 विकेट लेने में सफलता हाथ लगी | अश्विन विश्व कप में 4 से अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर है |

आशीष नेहरा और जवागल श्रीनाथ क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, वहीं युवराज, अश्विन और उमेश यादव को इस विश्व कप में 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है |