अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज देने में हुई बड़ी गलती, इसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज देने में हुई बड़ी गलती, इसे मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज- दक्षिण अफ्रीका में वर्तमान में अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड खेला जा रहा है. जिसका आज फाइनल मैच इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहा है.

भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए आज का मैच करो या मरो का रहने वाला है. जो टीम जीतेगी वह वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. इस आर्टिकल में हम अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज के बारे में जानेंगे साथ ही टॉप 5 दावेदार का भी आंकलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Under 19 Womens T20 World Cup 2023 Live telecast, कब और कैसे देखें अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें टाइम टेबल, शेड्यूल और टीमें

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज

ग्रेस स्क्रिवेंस बनी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज

Match7
Runs293
Average41.86
Wickets9

इंग्लैंड की खिलाड़ी ग्रेस स्क्रिवेंस को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. ग्रेस स्क्रिवेंस ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 41 की औसत से 293 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के भी लागाये.

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप प्लेयर ऑफ द सीरीज देने में हुई यह बड़ी गलती:

जैसा कि आप जानते है अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड इंग्लैंड की खिलाड़ी ग्रेस स्क्रिवेंस को दिया गया. जिसने इस टूर्नामेंट में 293 रन बनाए. आपको बता दू की इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारतीय खिलाड़ी श्वेता सहरावत के नाम है जिसने 297 रन बनाए. लेकिन उसकी बजाय ग्रेस स्क्रिवेंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया.

इसलिए ग्रेस स्क्रिवेंस को मिला अंडर-19 महिला टी20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड-

चौंकिए मत भले ही ग्रेस स्क्रिवेंस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी नहीं है लेकिन उन्हें यह अवार्ड केवल बल्लेबाजी के कारण नहीं दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से मिला है. ग्रेस स्क्रिवेंस ने इस टूर्नामेंट में खेले गये 7 मैचों में 293 रन बनाए और दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी. इसके अलावा उसने 9 विकेट भी हासिल किये.

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज: 5 खिलाड़ी जिनके बीच चली जंग

#1. श्वेता सहरावत

Match7
Runs297
Average99.00

श्वेता सेहरावत -उसने 7 मैच खेले और 99.00 के औसत और 141.06 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए। उन्होंने 50 चौके और 2 छक्के लगाए.

#2. ग्रेस स्क्रिवेंस (Grace Scrivens)

Match7
Runs293
Average41.86
Wickets9

ग्रेस स्क्रिवेंस – उन्होंने 7 मैच खेले और 41.86 की औसत और 134.42 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए। उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के लगाए. ग्रेस स्क्रिवेंस ने इसके अलावा गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए. जिसके कारण उसे अंडर-19 महिला टी20 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया.

#3. मैगी क्लार्क (Maggie Clark)

Match5
Wickets12
Average6.25

संयुक्त राज्य अमेरिका की गेंदबाज मैगी क्लार्क ने 5 मैचों में 6.25 रन प्रति विकेट के औसत और 4.33 रन प्रति ओवर की इकॉनमी दर के साथ 12 विकेट लेकर चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Under-19 women T20 world cup 2023 Final-: INDW U19 vs ENGW U19 Live telecast, अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण, अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज

#4 पर्शवी चोपड़ा (parshavi chopra)

Match6
wickets11
Average7.00

भारतीय गेंदबाज पर्शवी चोपड़ा 6 मैचों में 11 विकेट लेकर 7 रन प्रति विकेट के औसत और 5.50 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर रहीं.

#5 हन्ना बेकर ( Hannah Baker)

Match6
wickets10
Average7.30

ऑस्ट्रेलिया की हन्ना बेकर 6 मैचों में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर और अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ में पांचवें स्थान पर रही, 7.30 रन प्रति विकेट की औसत और 3.36 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की.

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

79 / 100