वेस्टइंडीज vs भारत पहला वनडे: संभावित टीमें और ड्रीम 11 टिप्स

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने है| हाल ही में खेली गयी टी-20 सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया है| वेस्टइंडीज vs भारत का पहला वनडे मैच आज गुयाना में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा|

अपने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 8 अगस्त, 11 अगस्त और 14 अगस्त को 3 वनडे मैच खेलेगी| उसके बाद दोनों के मध्य 22 अगस्त और 3 सितंबर के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे|

वेस्टइंडीज vs भारत पहला वनडे:

आमने सामने के आंकड़े:

मैच खेले – 127;   वेस्टइंडीज ने जीते – 62;   भारत ने जीते – 60;   टाई – 2;   बिना परिणाम – 3

प्रसारण की जानकारी:

टीवी चैनल – सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी टेन 1 HD, सोनी टेन 3 HD

एप – सोनी लाइव (Sony Live)

मैच समय- 9:30 Local Time;  7:00PM IST (भारतीय समय)

मौसम और पिच कंडीशन:

सुबह बारिश होने की संभावना है ऐसे में पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है| लेकिन धीमी पिच पर पीछा करना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है| अगर टीम पहले बल्लेबाजी करें तो बड़े लक्ष्य को हासिल करना होगा|

 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम:

वेस्टइंडीज को बतौर ओपनर गेल का साथ देने के लिए एविन लैविस और जॉन कैम्पबेल में से किसी एक को चुनना होगा| रोस्टन चेज वेस्टइंडीज टीम के इकलौते स्पिनर हो सकते है जो टॉप 7 में बल्लेबाजी कर सकते है| इससे उन्हें आक्रामक पारी खेलने का समय मिलेगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु श्रंखला में वेस्टइंडीज की ताकर बनी थी|

संभावित प्लेइंग 11: क्रिस गेल, एविन लैविस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमो पॉल, कमर रोच, ओशन थॉमस और शेल्डन कोटरेल |

भारतीय क्रिकेट टीम:

भारतीय बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में है और वह हार्दिक पांड्या की जगह शानदार ऑलराउंडर साबित हो सकते है| इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम को 3 तेज गेंदबाज तथा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक और स्पिनर चुनना है| भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खलील और नवदीप में से एक को मौका दिया जा सकता है|

संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल|

वेस्टइंडीज vs भारत पहला वनडे – ड्रीम 11 टिप्स:वेस्टइंडीज vs भारत पहला वनडे: संभावित टीमें और ड्रीम 11 टिप्स

विकेटकीपर- निकोलस पूरन / ऋषभ पंत

बल्लेबाज – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, क्रिस गेल और एविन लैविस |

ऑलराउंडर – रविन्द्र जडेजा और रोस्टन चेज |

गेंदबाज – युज्वेंद्र चहल (स्पिन), मोहम्मद शमी और ओशन थॉमस |

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |