वर्ल्ड कप 2019: रोहित को विवादास्पद आउट देने पर भारतीय क्रिकेटरों की टिप्पणियां

वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जून को खेला गया| इस मैच में विराट कोहली और एम एस धोनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बना लिए| मेनचेस्टर की धीमी पिचों पर वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन इस दौरान रोहित को विवादास्पद आउट देने पर मैच के बाद भी चर्चा का बाजार गर्म रहा| ट्विटर पर भी भारतीय फैन्स ने अम्पायर जमकर आलोचना की|  पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को भी इस निर्णय पर संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने भी अपनी बात रखी:

क्या है मामला ?

वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपन करने उतरे रोहित और लोकेश शानदार खेल दिखा रहे थे| लोकेश राहुल स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे वहीं रोहित शर्मा तेज गति से रन बना रहे थे| छठा ओवर लेकर आये केमार रोच की एक गेंद रोहित के बल्ले और पैड के बीच से निकली, इसी दौरान आई आवाज के चलते तेज अपील हुई लेकिन फिल्ड अम्पायर ने इसे नोट आउट दे दिया| उसके बाद शाई होप के विश्वास दिलाने पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने रिव्यू लिया|

रोहित के विवादास्पद आउट पर भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिकिर्या  जब अल्ट्रा एज टेक्नोलॉजी से देखा गया तो गेंद के बैट और पैड से गजरते समय अल्ट्रा एज ने स्पाइक देखा गया| लेकिन दूसरे कोण से साफ़ लग रहा था कि उस समय गेंद पैड के ज्यादा करीब थी| फील्ड अम्पायर के निर्णय को पलटने के प्रयाप्त साबुत न होने के बाद भी थर्ड अम्पायर जल्दी में थे और उन्होंने जल्द ही रोहित को आउट दिया| रोहित शर्मा इस चीज से आश्वस्त थे कि गेंद पैड पर लगकर गयी ही ऐसे में अम्पायर ने आउट देकर उन्हें चौंका दिया| 

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, बीसीसीआई ने की घोषणा|

रोहित को विवादास्पद आउट देने पर हरभजन, बालाजी, इरफान पठान और अन्य क्रिकेटरों ने भी जताई आपति:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विशेष रूप से जो स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे है वो इस निर्णय से बिलकुल भी खुश नहीं थे| जबकि इरफान पठान ने कहना है कि गेंद और बल्ले कि बीच जगह थी| बालाजी भी रोहित को विवादास्पद आउट पर यकीन नहीं कर पा रहे है|  इरफ़ान पठान ने भी बालाजी की बात से सहमती जताई|

वहीं दुसरी और हरभजन ने भी कहा कि रोहित को बिना ठोस साबुत के आउट नहीं दिया जाना चाहिए वहीं पार्थिव ने कहा कि ” रीप्ले में देखने से लगा कि यह आउट नहीं है, संदेह का लाभ बल्लेबाज के पक्ष में जाना चाहिए क्योंकि फील्ड अम्पायर ने भी उन्हें नोट आउट दिया था| पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसे विवादस्पद आउट बताया|

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, बीसीसीआई ने की घोषणा|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |