वर्ल्ड कप 2019: ये है सेमीफाइनल की 4 प्रबल दावेदार टीमें – गौतम गंभीर

 

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में अपनी राजनितिक पारी की शुरुआत की है| उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद में कदम रखा है| राजनीती में जाने के बाद भी उनका दिल अभी भी क्रिकेट के लिए धड़कता है|

वर्ल्ड कप 2011 में विजेता टीम के हिस्सा रहने वाले इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम की जीत में अपना अहम् योगदान दिया था| वर्ल्ड कप 2011 में गौतम गंभीर ने 9 मैचों में 393 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 43.67 की औसत से बल्लेबाजी की|  भारत की तरफ से गौतम गंभीर सचिन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे|

गौतम गंभीर ने इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल की दावेदार:गौतम गंभीर

वर्ल्ड कप 2019 का धमासान शुरू हो चूका है ऐसे में गौतम गंभीर भी लगातार कमेंट कर रहे है| उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी 4 टीमें चुनी और उन्हें सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बताया| उन्होंने अफगानिस्तान टीम की भी  प्रशंसा भी की है|

 गौतम गंभीर ने अपने कॉलम में लिखा कि अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में बच्चे की तरह है | उन्होंने कहा कि सबको पता है कि अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती  है लेकिन फिर भी वो बड़ी से बड़ी टीम के लिए परेशानी पैदा कर सकती है| उन्होंने अपने कॉलम में बताया कि टीम इंडिया मेरी सेमीफाइनल में शामिल होने वाली 4 टीमों में से एक है| उन्होंने कहा की विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी फॉर्म में रहना होगा और शानदार बल्लेबाजी करनी होगी|

भारत के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बताया| आगे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कोच की तारीफ़ करते हुए लिखा कि जस्टिन लैंगर एक शानदार कोच है और मैं उनकी कार्यकुशलता से अच्छे से वाकिफ हूँ| उनकी गाइडेंस में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी| न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की परिस्थितियां एक जैसी है ऐसे में उनको यह मदद करेगा और इंग्लैंड की टीम को भी इसका फायदा होगा|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |