वर्ल्ड कप 2019, भारत vs दक्षिण अफ्रीका: भारत की धमाकेदार जीत, रोहित ने लगाया शतक

भारत vs दक्षिण अफ्रीका स्कोरकार्ड :

वर्ल्ड कप 2019 का आठवां मैच 5 जून को भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया| इस मैच में  दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए|

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला 6 और क्विंटन डी कॉक 10 रन बनाकर आउट हो गयी| वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 54 गेंदों में 38 रनों का और क्रिस मॉरिस ने 34 गेंदों में 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था|

भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 4 विकेट लिए जिसमें फाफ डू प्लेसिस, रासी वां डर डूसैन और एंडिले फेलुकवायो को चलता किया|

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक को जल्दी आउट कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को दबाव में डाल दिया|  इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 और कुलदीप यादव ने  1 विकेट लिया |

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में ही 230 रनों का लक्ष्य हासिल कर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 8 रन बनाकर रबाडा के शिकार बन गये |

उसके बाद रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की जिसके बाद एंडिले फेलुकवायो ने कोहली को डी कॉक के हाथों कैच करवा कर चलता किया,  रोहित का साथ देने आये लोकेश राहुल 26 और एम एस धोनी 34 रन बनाकर आउट हो गये| अंत में हार्दिक पांड्या (15*) और रोहित ने टीम को जीत दिलाई|

 

रोहित शर्मा, मैन ऑफ द मैच: भारत vs दक्षिण अफ्रीका: रोहित का शतक

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में 144 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 122 रन बनाए| इस दौरान रोहित शर्मा ने 84.72 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की|

शुरुआत में धीरे खेलने के बाद रोहित ने अपनी गति को तेज किया और टीम क जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| रोहित शर्मा का वनडे करियर में यह 23 वां शतक था इसी के साथ ही उन्होंने गांगुली के 22 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया |

रोहित शर्मा की यह शतकीय पारी भारतीय टीम के इस विश्व कप में अच्छे संकेत है| इस शतकीय पारी के कारण रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया |

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका: 227/9 (क्रिस मॉरिस 42, युजवेंद्र चहल 4/51, जसप्रीत बुमराह 2/35)

भारत: 230/4 (रोहित शर्मा 122*, कगिसो रबाडा 2/39)

मैन ऑफ द मैच – रोहित शर्मा

भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |