Bangladesh tour of India: देखें कब और कहाँ होगी टी-20 सीरीज, दोनों की टीमें घोषित

Bangladesh tour of India- दक्षिण अफ्रीका दौरे के अब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर होगी| जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी और उसके ठीक बाद 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे|  ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत की दूसरी घरेलु सीरीज होगी|

बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने जा रहा है| जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने दोनों देशों की टीमें घोषित कर दी है| भारत की टी-20 टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है| आइये एक नजर डालते है टी-20 कार्यक्रम और दोनों की टीमों पर-

Bangladesh tour of India:

टी-20 सीरीज कार्यक्रम:

Bangladesh tour of India: T-20 series
Bangladesh tour of India: T-20 series

बांग्लादेश की टीम नवंबर में भारतीय दौरे पर होगी| जहाँ दोनों टीमों के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जायेगी| बांग्लादेश और भारत के बीच सबसे पहले टी-20 सीरीज खेली जायेगी, जिसका पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा| वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला 7 नवंबर और 10 नवंबर को खेला जाएगा|

यह भी पढ़ें: टॉप 3 खिलाड़ी: 2016 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

पहला टी-20: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली      : समय- 7:00PM IST

दूसरा टी-20: सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट : समय- 7:00PM IST

तीसरा टी-20: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम नागपुर   : समय- 7:00PM IST

Bangladesh tour of India: टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीमें –

भारत की 15 सदस्यीय टी-20 टीम:Bangladesh tour of India: Indian cricket team

भारत की टी-20 टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और नवदीप सैनी को आराम दिया गया है| और इनकी जगह संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है|

टीम- रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर|

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टी-20 टीम:

टीम- सौम्य सरकार, मोहम्मद नैम, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्ला, अफिफ हुसैन, मोसेदक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अरफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शाफिउल इस्लाम |

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |