क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी: क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा

क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी: क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा– वर्तमान में वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है. जिसमें अब तक 18 मैच खेले जा चुके है. 45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जायेंगे.

विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को हो चूका है वहीं इसका फाइनल मैच 19 नवम्बर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने 4 मैच खेल चुकी है. सभी मैचों में जीत दर्ज कर विश्व कप अंक तालिका में 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है.

देखें – क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका और कौन जीतेगा विश्व कप?

50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप का आयोजन हर 4 साल के अन्तराल में किया जाता है. वहीं टी-20 विश्व कप का आयोजन प्रत्येक 2 साल के अन्तराल में किया जाता है. दोनों के मेजबानी देने का तरीका लगभग समान है.

विश्व कप शुरू हुए 15 दिन हो चुके है लेकिन अब भी एक प्रश्न जो बार बार पूछा जा रहा है की क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा? तो इस आर्टिकल में हम क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी पर बात करने जा रहे है.

कैसे तय होती है क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी?

क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी चुनने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC- International Cricket Council) का हाथ होता है. क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के लिए आईसीसी द्वारा बोलियां मंगवाई जाती है. जिसमें सभी इच्छुक देश / देशों के क्रिकेट बोर्ड अपना नाम भेजते है.

आईसीसी की कार्यकारी समिति क्रिकेट विश्व कप के आयोजन पर आई बोलियों की जांच करती है. बाद में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वोटिंग करवाई जाती है. विजेता को आगामी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी दी जाती है.

यह भी पढ़ें- ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast | 5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज | कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण

क्रिकेट विश्व कप अब तक उन सभी देशों में आयोजित हुआ है, जिसमें क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है. अधिकांश टूर्नामेंटों की मेजबानी समान भौगौलिक क्षेत्र के देशों को संयुक्त रूप से दिया जाता है. जैसे –

  • 1987, 1996 और 2011 में दस्खिं एशिया को मिली.
  • 1992 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानी की.
  • 2003 में दक्षिण अफ्रीका और 2007 में वेस्टइंडीज ने मेजबानी की
  • इंग्लैंड एकेला ऐसा देश है जिसने सबसे ज्यादा विश्व कप की मेजबानी की- उसने 1975 और 1979 में अकेले ही मेजबानी की जबकि 1983 और 1999 में वह पड़ोसी छोटे देश जैसे आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के साथ मेजबानी की.
  • क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत अकेला ही पर रहा है.

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित 50 ओवर के विश्व कप के लिए मेजबानों का चयन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट और मार्टिन की अध्यक्षता वाली एक उप-समिति की देखरेख में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था.

क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी सबसे ज्यादा बार किस देश ने की

इंग्लैंड सबसे ज्यादा बार क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर चूका है. वह 1975 और 1979 में अकेला तो 1983 और 1999 में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के साथ मेजबानी कर चूका है.

अब तक क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाले देशों की पूरी लिस्ट

India vs Pakistan Head to Head | India vs Pakistan Head in ODI | India vs Pakistan Head to Head in T20I | India vs Pakistan Head to Head in World cup | India vs Pakistan Head to Head in ODI World Cup | India vs Pakistan Head to Head in T20 World Cup | India vs Pakistan Head to Head in Test | क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी | क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है.

वर्तमान में विश्व कप 2023 खेला जा रहा है जिसकी मेजबानी भारत के पास है. इससे पहले भी भारतीय टीम क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर चूका है लेकिन तब उसे पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे पडोसी देशों के साथ मेजबानी करने का मौका मिला. अब तक भारतीय टीम 4 बार विश्व कप की मेजबानी कर चूका है.

Tournament# MatchesMatches Hosted by Nations (No. of Match)Other bidders / Reason Of Single Bidder
197515 England (15)Directly Awarded By ICC
197915 England (15)Directly Awarded By ICC
198327 England (26)
 Wales (1)
 India
198727 India (17)
 Pakistan (10)
 England
199239 Australia (25)
 New Zealand (14)
Awarded By Rotational Policy
199637 India (17)
 Pakistan (16)
 Sri Lanka (4)
 England
 South Africa
199942 England (37)
 Scotland (2)
 Ireland (1)
 Netherlands (1)
 Wales (1)
Awarded For Losing 1996 World Cup Hosting
200354 South Africa (46)
 Zimbabwe (6)
 Kenya (2)
Awarded For Losing 1996 World Cup Hosting And Rotational Policy
200751 West Indies (51) Bahamas
 Bermuda
 United States
201149 India (29)
 Sri Lanka (12)
 Bangladesh (8)
 Australia
 New Zealand
 Pakistan
 United Arab Emirates
201549 Australia (26)
 New Zealand (23)
Awarded For Losing 2011 World Cup Hosting bid.
201948 England (44)
 Wales (4)
Awarded As Per Rotation Policy
2023 IndiaAwarded As Per Rotation Policy

आने वाले क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाले देशों की पूरी लिस्ट

ICC Men's Cricket Event- ICC Cricket world cup host countries list | क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाले देशों की लिस्ट | क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी

आगामी क्रिकेट विश्व कप 2027 और 2031 में किया जाएगा. 2027 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को दी गयी जबकि 2031 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश और भारत के पास है.

2027Namibia
 South Africa
 Zimbabwe
 Pakistan, Sri Lanka, Australia, England, United Arab Emirates 
2031 Bangladesh
 India
 Pakistan, Sri Lanka

टी-20 क्रिकेट विश्व की मेजबानी करने वाले देशों की लिस्ट

YearNo.DatesHost CountryFinal LocationWinners
203012 England, Ireland & Scotland  
202811 Australia & New Zealand  
202610 India & Sri Lanka  
20249 USA & West Indies  
2022816 Oct – 13 NovAustraliaMelbourne Cricket GroundEngland
2021717 Oct – 14 NovUAE & OmanDubai International StadiumAustralia
201668 Mar – 3 AprilIndiaEden GardensWest Indies
2014516 Mar – 6 AprilBangladeshSher-e-Bangla StadiumSri Lanka
2012418 Sept – 7 OctSri LankaR Premadasa StadiumWest Indies
2010330 April – 16 MayWest IndiesKensington OvalEngland
200925 June – 21 JuneEnglandLord’s Cricket GroundPakistan
2007111-24 SeptSouth AfricaWanderers StadiumIndia

आगामी टी-20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाले देश

YearNo.DatesHost CountryFinal LocationWinners
20249USA & West Indies
202610India & Sri Lanka
202811Australia & New Zealand
203012 England, Ireland & Scotland  

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

82 / 100