विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड: विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 26000 रन, अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड: विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 26000 रन, अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी नजर – वर्तमान में भारत में विश्व कप खेला जा रहा है, जिसमें हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ खेल जगत में तहलका मचा दिया.

यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप अंक तालिका 2023 (World Cup ank Talika 2023): इन 4 टीमों का सेमीफाइनल खेलना तय, जानें कौन बनेगा चैंपियन?

बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गये मैच में विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, उन्होंने इस दौरान एक नहीं बल्कि विश्व के 3 दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा और वर्ल्ड रिकॉर्ड (विश्व रिकॉर्ड) बनाया. विराट कोहली ने सचिन के आलावा कुमार संगकारा और रिक्की पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

इस आर्टिकल में डिटेल में बताएँगे की कैसे विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा? क्या था रिकॉर्ड? कैसे विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 26000 रन और अब सचिन के किस रिकॉर्ड पर रहेगी विराट कोहली की नजर.

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड-बने सबसे तेज 26000 रन बनने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli T20 | CWC23: भारत vs ऑस्ट्रेलिया हाईलाइट| भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैन ऑफ द मैच | IND vs AUS मैन ऑफ द मैच | विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड - बनाये सबसे तेज 26000 रन | विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 26000 रन |

विराट कोहली ने बनाये सबसे तेज 26000 रन कायम किया विश्व रिकॉर्ड- भारतीय पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 26000 रन पुरे किया. यह कारनामा उन्होंने 567 पारियों में ही कर दिया.

उनसे पहले ये बल्लेबाज बना चुके है 26000 इंटरनेशनल रन-

  • सचिन तेंदुलकर ने 26000 रन बनने के लिए 782 पारियों का समय लिया.
  • कुमार संगकारा ने 666 पारियों में 26000 रन पुरे किया तो-
  • रिक्की पोंटिंग ने 668 पारियों में 26000 का टारगेट हासिल किया.

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये क्रिकेट मैच में नाबाद 103 रन बनाए इस दौरान विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा- साथ ही उन्होंने संगकारा और रिक्की पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड संगकारा के पास था. उससे पहले यह पोंटिंग और उससे पहले सचिन के पास था.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी: क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन करेगा

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड- अब इस विश्व रिकॉर्ड पर नजर-

Sachin Tendulkar | विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड | विराट कोहली ने बनाये सबसे तेज 26000 रन

बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 48 शतक पुरे कर लिए है. वर्तमान में वह विश्व में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. उनसे आगे सचिन है जिनके नाम 49 शतक है. विराट कोहली अगर अपनी फॉर्म बरकरार रखते है तो यह रिकॉर्ड इसी विश्व कप में टूट जायेगा.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज इस प्रकार है

  • सचिन तेंदुलकर: 49
  • विराट कोहली: 48
  • रोहित शर्मा: 31

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

81 / 100