CSK vs RCB: 23 मार्च को होगा IPL का पहला मैच, देखें संभावित टीमें

IPL 2019 के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है | बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले IPL 2019 का शेड्यूल जारी किया था | लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बीसीसीआई ने शुरूआती 2 हप्ते का कार्यक्रम जारी किया है बाकी कार्यक्रम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तय किया जाएगा| IPL 2019 के शेड्यूल के अनुसार इस बार आईपीएल पहला मैच 23 मार्च को CSK vs RCB के बीच खेला जाएगा |

यह भी पढ़ें :- आईपीएल 2019 शेड्यूल, देखें कब और कहाँ होंगे मैच ?

CSK vs RCB के बीच होने वाला पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा | जिसके लिए दोनों टीमें अपनी – अपनी तैयारियों में व्यस्त है | आइये एक नजर डालते है चेन्नई और बैंगलोर की संभावित टीमों पर-

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) :-

आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी से ठीक पहले चेन्नई ने अपने लगभग सभी खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था | चेन्नई की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों का भी अच्छा तालमेल देखने को मिलता है | तो आइये एक नजर डालते है CSK vs RCB के बीच होने वाले IPL के पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI पर-

ओपनिंग जोड़ी के लिए चेन्नई के पास मुरली विजय और सैम बिलिंग्स मौजूद है | जो पहले विकेट के लिए लम्बी साझेदारी करने में सक्षम है | वहीं एम एस धोनी कप्तान होने के साथ साथ शानदार विकेटकीपर भी है |

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित XI :- 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित XIओपनर – मुरली विजय और सैम बिलिंग्स

कप्तान और विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी

मिडल आर्डर बल्लेबाज – अंबाती रायडू, सुरेश रैना

ऑल राउंडर – शेन वॉटसन, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो

गेंदबाज – इमरान ताहिर, दीपक चाहर और हरभजन सिंह

 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ( RCB ) :-

हाल ही में जयपुर में आयोजित हुई आईपीएल 2019 की नीलामी से पहले बैंगलोर ने अपने 4 खतरनाक खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, डी कोक और एंडरसन को रिलीज कर दिया था वहीं उनकी जगह शिमरोन हेटमेयर और शिवम् दुबे को क्रमश 4 करोड़ 20 लाख और 5 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया |

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ( RCB ) संभावित XI :- 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) संभावित XI ओपनर – शिमरोन हेटमेयर और एबी डीविलियर्स

कप्तान – विराट कोहली

विकेटकीपर- पार्थिव पटेल

मिडल आर्डर बल्लेबाज/ऑलराउंडर – मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज – उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, टीम साउदी और युजवेंद्र चहल |

आपके अनुसार चेन्नई और बंगलौर की संभावित XI में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाना चाहिए ? अपनी राय कमेंट में जरुर दें|

यहाँ देखें लाइव स्कोरकार्ड :- CSK vs RCB, 1st Match-Live