आईपीएल 2019 शेड्यूल:- CSK vs RCB के बीच होगा पहला मैच, देखें अब और कहाँ होंगे मैच

आईपीएल 2019 शेड्यूल:- आईपीएल 2019 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है |जिसके लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है | जिसके लिए बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले शुरूआती 2 सप्ताह का कार्यक्रम घोषित कर दिया है | लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बीसीसीआई ने पूरा कार्यक्रम घोषित न कर शुरूआती 2 हप्ते का कार्यक्रम की घोषित किया है | इस शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक कुल 17 मैच खेले जायेंगे |

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), किंग्स XI पंजाब (KXIP), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4-4 मैच खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) 5-5 मैच खेलेगी |

आईपीएल 2019 के शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग (CSK) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच पहला मैच खेला जाएगा | पुलवामा हमले को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं रखने का निर्णय लिया और उसका पैसा शहीद के परिवारों को दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019 की प्रबल दावेदार टॉप 5 टीमें |

दिल्ली का बदला नाम :-

हाल ही में दिल्ली की टीम ने अपना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया है | जिसका आधिकारिक लोगो भी टीम ने जारी कर दिया है | ऐसे में देखना होगा की क्या नाम बदलने से दिल्ली की टीम की किस्मत बदल पाती है या नहीं |

आईपीएल 2019 शेड्यूल ( मार्च ):-

आईपीएल 2019 शेड्यूल ( मार्च )आईपीएल 2019 में मई महीने में कुल 14 मैच खेले जायेंगे जो इस प्रकार होंगे –

23 मार्च 2019 –

पहला मैच :- आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच 23 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा |

24 मार्च 2019 –

दूसरा मैच :- कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा |

तीसरा मैच :- मुंबई इंडियंस (MI) और डेल्ही कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा |

25 मार्च 2019 –

चौथा मैच :- राजस्थान रॉयल्स (RR) vs किंग्स XI पंजाब (KXIP), एमएमएस स्टेडियम जयपुर में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा|

26 मार्च 2019 –

पांचवा मैच :- डेल्ही कैपिटल्स (DC) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा|

27 मार्च 2019 –

छठा मैच :- कोलकाता नाईटराइडर्स  (KKR) vs किंग्स XI पंजाब  (KXIP), ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में शाम 8:00 बजे से |

28 मार्च 2019 –

सातवाँ मैच :- रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) vs मुंबई इंडियंस (MI), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर, शाम 8:00 बजे से |

29 मार्च 2019 –

आठवां मैच :- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB), राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद, शाम 8:00 बजे से |

30 मार्च 2019 –

नौवां मैच :- किंग्स XI पंजाब (KXI) vs मुंबई इंडियंस (MI), आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली, शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा |

10वां मैच :- दिल्ली कैपिटल्स (DC) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), फिरोज शाह कोटला दिल्ली, शाम 8:00 बजे से होगा |

31 मार्च 2019 –

11वां मैच :- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर  (RCB), राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद, शाम 4:00 बजे से |

12वां मैच :- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs राजस्थान रॉयल्स (RR), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चेन्नई, शाम 8:00 बजे से |

आईपीएल 2019 शेड्यूल ( अप्रैल ):-

आईपीएल 2019 शेड्यूल (अप्रैल)आईपीएल 2019 में अप्रैल महीने में कुल 4 मैच खेले जायेंगे जो इस प्रकार होंगे –

1 अप्रैल 2019 –

13वां मैच :- किंग्स XI पंजाब (KXIP) vs डेल्ही कैपिटल्स (DC),  आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली , शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा |

2 अप्रैल 2019 –

14वां मैच :- राजस्थान रॉयल्स (RR) vs रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB), एस एम एस स्टेडियम जयपुर, शाम 8:00 बजे से |

3 अप्रैल 2019 –

15वां मैच :- मुंबई इंडियंस (MI) vs चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, शाम 8:00 बजे से |

4 अप्रैल 2019 –

16वां मैच :- डेल्ही कैपिटल्स (DC) vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली, शाम 8:00 बजे से |

5 अप्रैल 2019 –

17वां मैच :- रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR), चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर, शाम 8:00 बजे से |

पूरी जानकारी और टिकट बुकिंग के लिए यहाँ क्लीक करें :- IPL 2019