डेविड वार्नर – जॉनी बेयरस्टो: आईपीएल 2019 में कौन है ज्यादा खतरनाक

डेविड वार्नर – जॉनी बेयरस्टो ने इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे है | आईपीएल 2019 का 40वां मैच आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा | ताजा अंक तालिका में दिल्ली की टीम 12 अंको के साथ तीसरे स्थान है, वहीं राजस्थान की टीम 6 अंको के साथ सातवें स्थान पर है |

आईपीएल का आधे से ज्यादा सफर तय हो चूका है | चेन्नई, मुंबई और दिल्ली की टीमें प्ले ऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है, वहीं बैंगलोर और राजस्थान की टीमें 1 मैच हारते ही बाहर हो sakti है | इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के 2 खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो रनों के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर है |

आइये देखते है जॉनी बेयरस्टो – डेविड वार्नर के आईपीएल 2019 का प्रदर्शन:

डेविड वार्नर ( 9 मैच के बाद ) :

david warner in IPL 2019

हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर इस आईपीएल में काफी आक्रामक रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए, इस दौरान उन्होंने मात्र 38 गेंदों का सामना किया।

डेविड वार्नर ने इस आईपीएल में अब तक 9 मैच खेले है, जिनकी 9 पारियों में 73.85 की शानदार औसत से 517 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए |

अगर बाउंड्री के बात करें तो वार्नर इन 9 मैचों में 47 चौके और 17 छक्के लगा चुके है, हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्षमण की माने तो सीरीज शुरू होने से पहले ही डेविड वार्नर इस आईपीएल में 500 रन बनाने की बात कही थी और उन्होंने अपना वादा बखूबी पूरा किया है | डेविड वार्नर हैदराबाद के लिए इस आईपीएल में 12 मैच खेलेंगे, जिसमें उन्होंने 500 रन बनाने का वादा किया था और यह मात्र 9 मैच में ही पूरा कर दिखाया |

जॉनी बेयरस्टो ( 9 मैच के बाद ) :

jonny bairstow in IPL 2019इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेल रहे है, यह उनका पहला आईपीएल है और अपने पहले ही आईपीएल में वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर चल रहे है |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

कोलकाता के खिलाफ खेले गये पिछले मैच में उन्होंने 80 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी | इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 80 रन बनाए |

बेयरस्टो ने इस आईपीएल में अब तक 9 मैच खेले, जिनकी 9 पारियों में उन्होंने 63.57 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए |

बाउंड्री की बात करें तो बेयरस्टो इस आईपीएल में अब तक खेले गये 9 मैचों में 48 चौके और 18 छक्के लगा चुके है |

डेविड वार्नर – जॉनी बेयरस्टो :- 

डेविड वार्नर - जॉनी बेयरस्टो: आईपीएल 2019 रिकॉर्ड

अगर नजर डाले दोनों के आंकड़ो पर तो डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो पर भारी पड़ते नजर आते है | डेविड वार्नर जहाँ हैदरबाद के लिए 12 मैच खेलेंगे वहीं बेयरस्टो भी अपनी टीम से जुड़ने जल्दी ही स्वदेश लौट सकते है |

यह भी पढ़ें :-  2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज