ICC Award of the Decade:आईसीस ने दशन के टॉप खिलाड़ियों के अवार्ड का किया ऐलान, देखें लिस्ट

साल 2020 बीत चुना है. यह साल विश्व भर के लिए सबसे ख़राब साल रहा है फिर चाहे वह क्रिकेट हो या अन्य फील्ड. इसी बीच यह दशक भी समाप्त हो गया है. ऐसे में आईसीसी ने इस दशक के टॉप खिलाड़ियों की अवार्ड (ICC Award of the Decade) लिस्ट भी जारी कर दी है.

आईसीसी ने गत दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए रशेल हेहोए-फ्लिंट और सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार की घोषणा कर डी है. 

आईसीसी ने दशक के प्रतिष्ठित आईसीसी पुरस्कारों के विजेताओं (ICC Award of the Decade Winners) की घोषणा सभी आईसीसी डिजिटल चैनलों के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक साथ सोमवार, 28 दिसंबर को की गई.

यह भी देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

ICC Award of the Decade: आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट:

  • विराट कोहली- सर गार फील्ड सोबर्स पुरस्कार के विजेता बिने.
  • एलिस पेरी-  रशेल हेहोए-फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • स्टीव स्मिथ – आईसीसी पुरुष वर्ग में दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर.
  • विराट कोहली- आईसीसी पुरुष वर्ग में दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर.
  • एलिस पेरी- आईसीसी महिला वर्ग में दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर.
  • रशीद खान- आईसीसी पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी
  • एलिस पेरी- आईसीसी महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी.
  • काइल कोएट्ज़र- आईसीसी पुरुष वर्ग में दशक का सर्वश्रेष्ठ सहयोगी क्रिकेटर.
  • कैथरीन ब्रायस- आईसीसी पुरुष वर्ग में दशक का सर्वश्रेष्ठ सहयोगी क्रिकेटर.
  • महेंद्र सिंह धोनी- आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड.

These 2 are the best cricketer in the list of ICC Award of the Decade:

ICC Award of the Decade
ICC Award of the Decade में विराट कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार और एलिस पेरी को रशेल हेहोअ फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

विराट कोहली: सर गार फील्ड सोबर्स अवार्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दशक के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,396 रन बनाए है, जो सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है. विराट कोहली इस दशक में आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2013 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहा चुके है.

विराट कोहली 2017 और 2018 में लगातार 2 बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर भी बन चुके है. इस दशक में कोहली के ने शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी के दशक अवार्ड (ICC Award of the decade) की लिस्ट में अपनी जगह बनायी और वह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनकर सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के विजेता बने.

देखें: India tour of Australia 2020-21 schedule: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित

एलिस पेरी: रशेल हेहोए-फ्लिंट अवार्ड

महिला क्रिकेट में दशक के टॉप खिलाड़ियों में एलिस पेरी बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में सबकी पसंद रही है. आईसीसी ने उन्हें दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी होने के कारण रशेल हेहोए-फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उन्होंने इस दशक में 4 शानदार शतक लगाते हुए 4,349 इंटरनेशनल रन बनाए और 213 विकेट लिए.  वह इस दशक की महिला खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी बनी.

एलिस पेरी 2013 में आईसीसी वीमेन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का भी हिस्सा रह चुकी है. इसके अलावा वह आईसीसी वीमेन टी-20 वर्ल्ड कप 2012, 2014, 2018 और 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल चुकी है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी के दशक के अवार्ड लिस्ट (ICC Award of the decade) में शामिल करने में मदद की और रशेल हेहोए-फ्लिंट पुरस्कार की विजेता रही.

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

Comments are closed.