महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन: Top 5 में शामिल है भारत की यह धुरंधर खिलाड़ी

महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन: top 5 में शामिल है भारत की यह धुरंधर खिलाड़ी- वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में विश्वभर की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्डकप खेला जा रहा है, जिसके लीग मैच समाप्त हो चुके है.

अब सफ़र अपने अंतिम पड़ाव में है, भारतीय टीम ने लीग मैच में शानदार सफलता के बाद सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वह बाहर हो गयी. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन के मामूली अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

यह भी पढ़ें: Latest PSL 2023 ank talika (लेटेस्ट PSL 2023 अंक तालिका): पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, PSL ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है ये टीमें | पाकिस्तान सुपर लीग 2023 अंक तालिका

वहीं दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड टीम थी. यह मैच भी खतरनाक रोमांचक रहा, और अंत में इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 6 रनों के मामूली अंतर से जीत लिया.

इन 2 खतरनाक सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुँच गयी है और दोनों के बीच 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

इस आर्टिकल में हम महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ो और उनके विश्वकप के दौरान प्रदर्शन का आंकलन करेंगे. जिसमें एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है.

महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन

India Women Team, महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन

#1. नेट साइवर ब्रंट (Nat sciver brunt):

Matches5
Runs216
average72.00
50s2
Highest81*

इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज नेट साइवर ब्रंट (Nat sciver brunt) 5 मैचों में 72 की शानदार औसत से 216 रन बनाकर महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर है. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए और नाबाद 81 रनों का उनका बेस्ट स्कोर रहा है.

यह भी पढ़ें – महिला आईपीएल 2023 मीडिया राईट (Women IPL 2023 Media Rights): 951 करोड़ में बिके मीडिया राइट्स | WIPL 2023 Media rights

#2. ताज़मिन ब्रित्स (Tazmin Brits)

Matches5
Runs176
average44.00
50s2
Highest68

दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) इस विश्व कप में 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 44 की औसत से 2 अर्धशतक लगाते हुए 176 रन बनाए है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 68 रनों का रहा. वह महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

#3. एलिसा हेली (Alyssa Healy)

Matches4
Runs171
average57.00
50s2
Highest55

महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हेली तीसरे नंबर पर आती है. उन्होंने इस विश्व कप में 4 मैचों में 171 रन बनाए है, जिसमें 57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2 शानदार अर्धशतक भी उनके नाम है. उनका बेस्ट स्कोर 55 रनों का रहा.

यह भी पढ़ें – Women IPL 2023 Broadcast Rights: Media rights sold for 951 crores. Here are the Complete details of WIPL 2023 broadcast rights

#4. लौरा वोलवार्ड (laura Wolvaardt)

Matches5
Runs169
average42.25
50s2
Highest66*

दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड (laura Wolvaardt) 5 मैचों में 169 रन बना चुकी है. इस दौरान उन्होंने 42.25 की औसत से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रनों का रहा और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया. वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आती है.

#5. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

Smriti Mandhana, महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन
Matches4
Runs151
average37.75
50s2
Highest87

महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवे स्थान पर आती है. इस लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने वाली वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है. स्मृति मंधाना ने इस वर्ल्डकप में 4 मैच खेले, जिसमें 37.75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए और 2 अर्धशतक भी लगाये. टॉप 5 की की इस लिस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर उनके ही नाम है जो 87 रनों का है.

Also read – Latest ICC Womens T20 World Cup 2023 Points Table: Tremendous ups and downs in the points table, Here are the top 4 strong contenders to become champion

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

82 / 100