वर्ल्ड कप 2019: 22th मैच, भारत vs पाकिस्तान: संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 टिप्स

वर्ल्ड कप 2019 का भारत vs पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मुकाबला 16 जून को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3: बजे खेला जाएगा| इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में आमने सामने हुए थी जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 2 बार करारी  शिकस्त दी थी|

हालाकिं उसके बाद मैदान पर और उसके बाहर भी बहुत कुछ हुआ है हाल ही में पुलवामा हमले के बाद भारत vs पाकिस्तान का मैच रद्द करने की भी बात आई थी| क्रिकेट इतिहास में भारत vs पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही बहुचर्चित रहा है जिसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि दोनों पडोसी देश एक दूसरे के धुर विरोधी है और इनके आपसी सम्बन्ध में बेहद खराब रहते है|

इन सब बातों को पीछे छोड़ते हुए आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने सामने है| इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर इस मैच को जीतने का दबाव आम मैच से ज्यादा होता है | अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस दबाव को झेलकर अच्छा खेल दिखा पाती है|

वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के आंकड़े भारतीय टीम के सामने इतने अच्छे नहीं है वो भारत से अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है | इस विश्व कप में जहाँ पाकितान की टीम युवाओं से भरी हुई है वहीं भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार तालमेल देखने को मिलाता है|

 आइये एक नजर डालते है इस मैच का कार्यक्रम, संभावित टीमें, पिच – मौसम रिपोर्ट्स और ड्रीम 11 की टिप्स पर- 

भारत vs पाकिस्तान मैच की पूरी रिपोर्ट:

भारत vs पाकिस्तान मैच का विवरण:

वर्ल्ड कप 2019, 22वां मैच: द ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मेनचेस्टर।

समय : 10:30AM (Local time); 3:00PM IST |

लाइव प्रसारण : स्टार स्पॉट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और हॉट स्टार पर, लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप पर |

मौसम रिपोर्ट्स:

भारत vs पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मैच के लिए सभी लोग मौसम पर नजरें गड़ाए हुए है| मेनचेस्टर में शनिवार के दिन बारिश होने की संभावनाएं है लेकिन दिन बढ़ने के साथ साथ हालत सुधरेंगे|  AccuWeather के अनुसार इस दिन सुबह करीब 10 बजे बारिश होने के आसार है वहीं पूरे दिन बादल छाये रहेंगे|

यह भी पढ़ें :- 2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

पिच रिपोर्ट :

ओल्ड ट्रेफर्ड इस विश्व कप में अपने पहले मैच की मेजबानी कर रहा है | हालाकिं इस साल के शुरू में घरेलु मैचों में वो लंकाशायर की मेजबानी कर चूका है| इस मैदान पर मौसम भी अपना हिस्सा निभाएगा| इस मैदान पर पेसर्स को मदद मिल सकती है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है|

भारत की संभावित प्लेइंग 11: भारत vs पाकिस्तान: भारत की संभावित प्लेइंग 11

टीम – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 :

टीम – इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (C & wk), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, शादाब खान, वहाब रियाज और मोहम्मद अमीर।

यह भी पढ़ें :- विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

भारत vs पाकिस्तान मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम : भारत vs पाकिस्तान मैच की बेस्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी |

बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली, हैरिस सोहेल और इमाम उल हक़ |

ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या और शोएब मलिक |

गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, वहाब रियाज और शहीन अफरीदी |

यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड कप 2019: 3 बल्लेबाज जो भारत को फाइनल तक पहुंचा सकते है

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |