वर्ल्ड कप 2019: 3 बल्लेबाज जो भारत को फाइनल तक पहुंचा सकते है

वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो चूका है और 10 मई तक विश्व कप में 14 मैच खेले जा चुके है|इस विश्व कप में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीत चुकी है | अंक तालिका की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 3 जीत के साथ टॉप पर है वहीं इंग्लैंड 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंको के साथ दूसरे और भारतीय टीम 4 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है |

न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने अपने सभी तीनों मैच कमजोर टीमों के सामने खेले है | वो बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है लेकिन उसके लिए चुनौती बड़ी टीमों के सामने होगी| वहीं भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों के सामने जीते है |

वर्ल्ड कप 2019 का सफर जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे फाइनल में पहुँचने वाली टीमों को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है | हालिया प्रदर्शन को देखें तो फाइनल की रेस में इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ही नजर आ रही है | भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचे इसके लिए उनके टॉप आर्डर का फॉर्म में होना बेहद जरुरी है |

यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड कप 2019 लाइव टेलीकास्ट: विश्व कप के लाइव टेलीकास्ट की जानकारी

वर्ल्ड कप 2019: 3 बल्लेबाज जो भारत को फाइनल तक पहुंचा सकते है:

#1 रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप 2019: रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सबसे खतरनाक ओपनर रोहित शर्मा ने इस विश्व कप के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है| वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुँचाने के लिए उनका फॉर्म में रहना बेहद जरुरी है |

रोहित शर्मा शुरुआत में थोडा समय लेकर खेलना पसंद करते है, जैसे जैसे उनकी पारी आगे बढती है उनकी स्ट्राइक रेट में तेजी से उछाल देखने को मिलता है| रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगा चुके है | वनडे क्रिकेट का 264 रनों का बेस्ट स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है |

इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई |इस मैच में रोहित ने 144 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 84.72 की औसत से 122 रन बनाए |

#2 शिखर धवन :वर्ल्ड कप 2019: शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करते है| पिछले कुछ सालों के आंकड़ो पर नजर डाले तो भारत की ज्यादातर जीत में ओपनिंग जोड़ी की साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है |

हालाकिं शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 में अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 8 रन पर आउट हो गये थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए तूफानी शतक लगाया |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मैच में शिखर धवन ने मात्र 109 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 107.34 की स्ट्राइक रेट से 177 रनों की पारी खेली | इस दौरान उन्होंने 16 चौके भी अपने नाम किये | इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया |

शिखर धवन अपने वनडे करियर में 130 मैच खेल चुके है, जिनकी 129 पारियों में उन्होंने 44.92 की शानदार औसत से 5480 रन बनाए | इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 27 अर्धशतक भी अपने नाम किये |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप 2019 :- सबसे मजबूत दावेदार हो सकती है ये 5 टीमें, देखें फैक्ट्स

#3 विराट कोहली :वर्ल्ड कप 2019: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है | विराट कोहली पिछले काफी समय से निरंतरता से बल्लेबाज कर रहे है | यही कारण है वे बहुत कम समय में 41 शतक लगाने में कामयाब हो गये |

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन के नाम है उन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए है, लेकिन जिस रफ़्तार से कोहली आगे बढ़ रहे है लगता है की वो जल्द ही सचिन के 49 शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे |

इस विश्व कप में अपने पहले मैच में 18 रनों पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की | इस मैच में उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 106.49 की स्ट्राइक रेट से 82 रनों की पारी खेली |

विराट कोहली अपने वनडे करियर में 229 मैच खेल चुके है, जिनकी 221 पारियों में वो 59.47 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10943 रन बना चुके है | वनडे क्रिकेट में विराट के नाम 41 शतक और 50 अर्धशतक भी है |

यह भी पढ़ें :- विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

भारतीय टीम इस समय बेहद संतुलित लग रही है और टॉप के तीनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है | विश्व कप 2019 का ख़िताब जीतने के लिए इन तीनों बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी है | क्यूंकि इनके बाद धोनी को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव नहीं है |

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |