IND-ENG T-20 Series 2021 Live Telecast: 12 अप्रैल से होगा आगाज, जानें कार्यक्रम

इंग्लैंड की टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच 4 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गये 3 टेस्ट मैचों में भारत 2-1 से आगे चल रही है. वहीं 12 मार्च से IND-Eng T-20 Series 2021(सीरीज) खेली जायेगी.

टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. गौरतलब है की हाल ही में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़राब मैचों में से एक रहा. मैदान में पड़ती ओस फील्डिंग टीम के लिए बहुत नुकसान दायक रही.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

जिसकी वजह से 5 दिनों के यह डे नाईट टेस्ट 2 दिन ही पूरा नहीं चल पाया. ऐसे में शाम को शुरू होने वाले टी-20 मैचों का आयोजन वहां करवाना कितना सही होगा, यह देखने वाली बात है. हलांक यह सही है कि एक ख़राब मैच से किसी मैदान को ख़राब नहीं कहा जा सकता है. यह आने वाले टेस्ट मैच को देखने के बाद ही इस पर कोई राय बनायी जा सकती है.

तो कयासों से दूर आइये एक नजर डालते है. IND-ENG T-20 series 2021 के live telecast और कार्यक्रम पर और जानते है कब-कब होंगे यह मैच और किस चैनल पर किया आएगा इनका लाइव टेलीकास्ट.

IND-ENG T-20 Series 2021 Schedule:

दिनांकमैचजगहसमय (IST)
शुक्रवार, 12 मार्चIND vs ENG 1st T-20नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
रविवार, 14 मार्चIND vs ENG 1st T-20नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
मंगलवार, 16 मार्चIND vs ENG 1st T-20नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
गुरुवार, 18 मार्चIND vs ENG 1st T-20नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
शनिवार, 20 मार्चIND vs ENG 1st T-20नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद7:00 PM
IND-ENG T-20 Series 2021 Schedule

कहाँ होगा IND-ENG टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट ?:

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है. आप इन मैचों को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

वहीं मोबाइल, OTT और स्मार्टफ़ोन यूजर डिज्नी+ हॉटस्टार पर VIP मेम्बर बनकर इसका मजा ले सकते हैं. जिओ यूजर स्पेशल प्लान के जरिये भी इसकी VIP मेम्बरशिप ले सकते हैं.

देखें : ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.