IND vs ENG 1st ODI: पहले वनडे में 66 रनों से भारत की शानदार जीत, प्रसाद कृष्णा ने लिए 4 विकेट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st ODI) के बीच आज 23 मार्च को पहला वनडे मुकाबला खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 66 रनों से जीत लिया है. इस मैच में बल्ले से गब्बर (शिखर धवन) ने इंग्लिश टीम के गेंदबाजों को जबरदस्त धोया, वहीं गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज ठाकुर-कृष्णा ने 3 और 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

देखें: IND vs ENG 1st ODI Scoreboard: गब्बर की 98 रनों की पारी से भारत 300 पार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड की टीम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गयी. इंग्लैंड की तरफ से बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाकि खिलाड़ियों का जल्दी आउट हो जाने के कारण इंग्लैंड को जीत के करीब जाकर भी मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

आइये एक नजर डालते है India vs England के पहले वनडे (IND vs ENG 1st ODI) के स्कोरकार्ड पर-

IND vs ENG 1st ODI: भारत की धमाकेदार जीत

IND vs ENG 1st ODI: Prasidh Krishna takes 4 wickets
IND vs ENG 1st ODI: Prasidh Krishna takes 4 wickets

भारतीय पारी:

भारत vs इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही.

कठिन परिस्थितियों में भी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद रोहित 28 रन बनाकर आउट हो गये. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली (58) ने शिखर धवन का साथ दिया और टीम को दूसरा विकेट गिरने तक 169 पर पहुंचा दिया.

देखें: IND vs ENG 1st ODI Scoreboard: गब्बर की 98 रनों की पारी से भारत 300 पार

श्रेयस अय्यर इस मैच में जल्दी ही आउट हो गये. चौथे नंबर पर आये लोकेश राहुल अंत तक रहे लेकिन इस बीच शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन बेन स्टोक्स की आसान गेंद पर 98 रनों के निजी स्कोर पर कैच दे बैठे और शतक से चुक गये. उसके बाद हार्दिक पांड्या भी जल्दी आउट हो गये.

क्रुनाल पांड्या (नाबाद 58*) और लोकेश राहुल (नाबाद 62*) ने अंत तक बल्लेबाजी कर शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को 317-5 के स्कोर पर पहुंचाया.

इंग्लैंड की पारी:

वहीं 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत जबरदस्त रही. पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 135 रनों की विशाल साझेदारी की. लेकिन उसके बाद शेष खिलाड़ियों ने आयाराम गयाराम वाला काम किया.

जेसन रॉय के तूफानी 46 (35 गेंद) और बेयरस्टो के तूफानी 94 (66 गेंद) की बदौलत एक बार इंग्लैंड की आसान जीत लग रही थी. लेकिन पहले जेसन रॉय और फिर बेयरस्टो के आउट होने के बाद शेष खिलाड़ी केवल पिच माथा टेकने ही मैदान में आये.  इंग्लैंड की पूरी टीम 42.1 ओवर में 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चित कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

मैन ऑफ द मैच: शिखर धवन

Run: 98 (106)

Fours: 11

Sixes: 2 

शिखर धवन ने इस मैच में 106 गेंदों का सामना किया. जिसमें 92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

प्रसिद्ध कृष्णा:

Wickets: 4 (8.1)

Eco. : 6.60 

भारतीय युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 ओवर में 6.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 54 दिए.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी मैन ऑफ द मैच के लिए शिखर धवन को चुना गया. अगर आंकड़ो को देखें तो प्रसिद्ध कृष्णा के 4 विकेट भारतीय टीम के लिए 98 रनों से ज्यादा महत्वपूर्ण है. लिहाजा आयोजकों को लगा होगा कि उन्होंने ज्यादा रन लुटाये.

IND vs ENG 1st ODI Scorecard [short]:

भारतीय पारी: 317/5 (50)

  •   शिखर धवन: 98 (106): 11 चौके और 2 छक्के
  •   प्रसिद्ध कृष्णा: 54/4

इंग्लैंड की पारी: 

  •   जॉनी बेयरस्टोन: 94 (66): 6 चौके और 7 छक्के
  •   बेन स्टोक्स: 34/3

See:  Road safety world series 2021 Most runs: Sachin and Sehwag among the top 6, see list

See:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .