IND vs SL ODI 2023 man of the series: 317 रनों से धमाकेदार जीत, इस धुरंधर को मिला भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज

IND vs SL ODI 2023 man of the series: ये है भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के 10 Best खिलाड़ी, यह भारतीय प्रबल दावेदार. श्रीलंका की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहाँ दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रह है.

हाल ही में खेली गयी टी-20 सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है. भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस समय 3-0 से जीत लिया है.

हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: PSL 2023 Live telecast (PSL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें PSL 2023 लाइव टेलीकास्ट| पाकिस्तान सुपर लीग 2023

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया है लेकिन भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series) की लड़ाई अभी शुरू हुई है और यह अपने क्लाइमेक्स पर है. इसके लिए टॉप 5 बल्लेबाजों और टॉप 5 गेंदबाजों के बीच जंग चल रही है.

तो आइये एक नजर डालते है इस सीरीज में सस्बे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों पर और देखते है कौनसे खिलाड़ी है भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series) के प्रबल दावेदार.

IND vs SL, भारत-श्रीलंका 3rd T20 मैच, IND vs SL 3rd ODI 2023 Live streaming, भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series)

इसे मिला भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series)

विराट कोहली – भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस वनडे सीरीज में 2 तूफानी शतक लगाते हुए कुल 283 रन बनाए. और हाल ही में हुए अंतिम मैच में 166 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 317 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की.

इस सीरीज में खेले गये अंतिम मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार टक्कर दी लेकिन विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारण सिराज को गेम चेंजर अवार्ड से नवाजा गया.

भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series) के प्रबल दावेदार थे ये 5 धुरंधर

टॉप 3 बल्लेबाज

#1 विराट कोहली – मैन ऑफ द सीरीज

मैच3
रन283
शतक2

इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जो 3 मैचों में 283 रन बना चुके है. इस सीरीज में उन्होंने कुल 2 शानदार शतक भी लागाये. हाल ही में खेली गयी 166 रनों की पारी इस सीरीज की सबसे बड़ी पारी रही.

#2 शुभमन गिल –

मैच3
रन207
शतक1

कोहली के बाद शुभमन गिल भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series) की लिस्ट में दूसरे स्हैंथान पर है, जिन्होंने 3 मैचों में 207 रन और एक शानदार शतक भी लगाया.

#3 रोहित शर्मा –

मैच3
रन142
शतक0

भारत श्रीलंका वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs SL ODI 2023 man of the series) लिस्ट में तीसरे स्थान पर तूफानी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा है, जिनके 3 मैचों में 142 रन और 47.33 की औसत है.

शीर्ष 3 गेंदबाज

#1 मोहम्मद सिराज –

मैच3
विकेट9
बेस्ट32/4

गेंदबाजी के मोर्चे पर, मोहम्मद सिराज 9 विकेट लेकर टॉप पर है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा. सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें गेमचेंजर अवार्ड दिया गया.

#2 कसुन राजिथा –

मैच3
विकेट6
बेस्ट88/3

श्रीलंका के गेंदबाज कसुन राजिथा 6 वीकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 88 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा.

इन 2 के बीच चल टक्कर:

विराट कोहली ने जहाँ 3 मैचों में 2 तूफानी शतकों की सहायता से 283 रन बनाये और बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वहीं मोहम्मद सिराज 9 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. शुरू में धीमे चलने वाले इस गेंदबाज ने अंत में कोहली को शानदार टक्कर दी.

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

84 / 100