india-vs-australia-1st-odi-scorecard: धोनी-जाधव की फिफ्टी, भारत की 6 विकेट से जीत

IND vs AUS : पहला वनडे – भारत 6 विकेट से जीता, धोनी-जाधव की नाबाद 141 रनों की साझेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे खेला गया | हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की | वनडे सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गयी है | पहले वनडे में दोनों टीमों के गेंदबाजो ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन धोनी-जाधव की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की |

ऑस्ट्रेलियाई पारी : स्कोरकार्ड –

scorecard-australia-1st-ODI-ind-vs-aus

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाये | कप्तान एरोन फिंच 0 रन पर बुमराह की गेंद पर आउट हुए | उस्मान ख्वाजा ने 76 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली |

ग्लेन मैक्सवेल 40 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हुए | ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे वह बड़ा स्कोर नहीं बना सकी | विकेट कीपर एलेक्स कैरी 36 रन बनाकर नाबाद रहे |

बुमराह ने 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किये | वही, शमी और कुलदीप ने भी 2-2 विकेट लिए | केदार जाधव भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे |

भारतीय पारी : स्कोर कार्ड –

scorecard-india-1st-ODI-ind-vs-aus

237 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही | ओपनर शिखर धवन 0 रन पर आउट हो गए | दूसरे विकेट के लिए रोहित-कोहली ने अच्छी साझेदारी की | दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े |

विराट कोहली अच्छा खेल ही रहे थे लेकिन एडम जम्पा की गेंद पर वह चुक गए | रिव्यु की मदद से विराट को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया| कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए |

कोहली के बाद रोहित शर्मा भी केवल 37 रन बनाकर आउट हो गए | उन्हें कूल्टर नाइल ने आउट किया | चौथे नंबर पर अंबाती रायुडु भी ज्यादा रन नहीं बना सके, और वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए | उन्हें स्पिनर एडम जम्पा ने आउट किया |

इस समय भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में लग रही थी, क्योंकि उसके 4 बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे | पांचवे नंबर पर एम एस धोनी के साथ केदार जाधव क्रीज़ पर थे |

यह भी पढ़ें :- IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

धोनी-जाधव

धोनी जाधव की 141 रनों की नाबाद साझेदारी –

धोनी-जाधव ने धेर्यपूर्वक खेलना जारी रखा | दोनों ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए धीरे-धीरे रन बटौरे | धोनी-जाधव ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 141 रनों की साझेदारी की |

49 ओवर की 2 गेंदों पर लगातार 2 चौके लगाते हुए , धोनी ने मैच को अपने ख़ास अंदाज में फिनिश किया | धोनी ने 72 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया | धोनी ने वनडे करियर का 71 वां अर्द्धशतक लगाया |

वही, केदार जाधव ने 87 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली | उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया | केदार जाधव का यह 5 वां वनडे अर्द्धशतक था |

धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा अर्द्धशतक –

एम एस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा अर्द्धशतक लगाया | ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3 अर्द्धशतक लगाये थे |

ये खिलाड़ी रहे बाहर –

पहले वनडे में टीम इंडिया से 4 खिलाड़ियों को बाहर रखा गया | ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, सिद्धार्थ कौल और युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया | चारों खिलाड़ी टी-20 सीरीज में शामिल थे |

मैन ऑफ़ द मैच –

केदार जाधव ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया था | वही बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रनों की शानदार पारी खेली थी | इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया |

इसे मिला डेब्यू का मौका –

ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन टर्नर ने डेब्यू किया| टर्नर मुख्य रूप से बैटिंग ऑल राउंडर है| उन्हें मैथ्यू हेडन ने वनडे कैप पहनाई| मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी है |

आज के मैच भारत के लिए ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को लिया गया| उन्हें हार्दिक की जगह टीम में शामिल किया गया था| हार्दिक पांड्या को सीरीज से पहले चोट के कारण बाहर होना पड़ा था| जडेजा की काफी लम्बे समय बाद खिलाया गया है|

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को खेला जाएगा | यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होगा |

यह भी पढ़ें :-विश्व कप 2019 :- सबसे मजबूत दावेदार हो सकती है ये 5 टीमें, देखें फैक्ट्स