भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें संभावित 11

बांग्लादेश की टीम अपने भारत दौरे के लिए भारत आ चुकी है और पहले टी-20 मैच के लिए दिल्ली में पसीना बहा रही है|  भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण के बारे में आप जानना चाहते है तो इस सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी|

दक्षिण अफ्रीका के बाद अब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने है|

एक टीम अपने देश में अधिकतम टेस्ट सीरीज खेल सकती है, जिसमें से यह भारत की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी| भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज से खेली जायेगी| तो आइये एक नजर डालते है इसके कार्यक्रम पर-

भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज:

भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज कार्यक्रम:

भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज कार्यक्रम

बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा| वहीं उसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 7 और 10 नवंबर को राजकोट और नागपुर में होगा|

पहला टी-20: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली      : समय- 7:00PM IST

दूसरा टी-20: सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट : समय- 7:00PM IST

तीसरा टी-20: विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम नागपुर   : समय- 7:00PM IST

यह भी पढ़ें: Bangladesh tour of India: देखें कब और कहाँ होगी टी-20 सीरीज, दोनों की टीमें घोषित

भारत vs बांग्लादेश टी-20 सीरीज लाइव टेलीकास्ट:

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 HD (हिंदी) और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा| इनके अलावा स्मार्टफोन यूजर हॉट स्टार एप पर इसके लाइव टेलीकास्ट का सकते हैं|

 संभावित टीमें और मौसम रिपोर्ट:

पहले टी-20 के लिए मौसम रिपोर्ट्स:

दिल्ली में 3 नवंबर को बारिश होने के अनुमान नहीं है| लेकिन वहां की जहरीली हवा खेल में दिक्कत पैदा कर सकती है| यह सही है कि इस समय दिल्ली में प्रदुषण खतरे के उच्चतम स्तर पर है| लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच में किसी भी प्रकार की खलल से इंकार किया है| भारतीय टीम इससे पहले भी श्रीलंका के साथ यहाँ इसी कंडीशन में खेल चुकी है|

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर और खलील अहमद|

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11:

टीम- सौम्या सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह ( कप्तान ), मोसद्देक हुसैन, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सनी, तजुल इस्लाम, शेफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान |

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |